नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के प्रैक्टिस सेशन के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। 39 साल के श्रीसंत ने लंबे समय बाद केरल की रणजी टीम में वापसी की है और पहले मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने इस मैच में दो विकेट लिए थे और महज19 रन बना पाए थे। इसके बाद प्रैक्टिस सेशन के दौरान वे चोटिल हो गए। अब उनकी वापसी और मुश्किल हो गई है। केरल के अगले रणजी मैच से उनका बाहर रहना भी तय हो चुका है।
IND W vs WI W: स्मृति मंधाना का कमाल, भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त
S Sreesanth के दोस्त ने साझा की तस्वीर
S Sreesanth के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर उनके ठीक होने की कामना करते हुए उनकी तस्वीर साझा की है, जिसमें श्रीसंत अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं। श्रीसंत ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
ICC Test Rankings में टीम इंडिया को हुआ फायदा तो न्यूजीलैंड को लगा झटका
चलने में भी हो रही थी परेशानी
केरल की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते समय श्रीसंत गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। उन्हें चलने में भी परेशानी आ रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 39 साल की उम्र में खेलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन श्रीसंत अभी भी वापसी का जज्बा लेकर खेल रहे हैं।
SA vs NZ : साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 198 रनों से रौंदा
IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं दिखाई रुचि
श्रीसंत ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था। इस समय उनके खरीदे जाने की उम्मीद काफी कम थी। नीलामी के दौरान हुआ भी ऐसा ही। किसी भी टीम ने श्रीसंत के ऊपर बोली नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख था, लेकिन उनका प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में उन्हें फिर से मौका मिल सके। वे 2011 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य जरूर थे, लेकिन यहां भी उनका प्रदर्शन साधारण था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2011 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।