World Archery Para Championships : pooja jatyan ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

0
371
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय पैरा तीरंदाज पूजा जातयान ने पैरा विश्व चैंपियनशिप (World Archery Para Championships) के व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। पूजा यहां गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं लेकिन वह विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। पूजा को फाइनल में इटली की पैट्रिली विंसेंजा से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Team India की लगातार 11वीं जीत, दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

इसीलिए सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष 

24 वर्षीय पैरा तीरंदाज pooja jatyan की निगाहें सीनियर स्तर पर पहली महिला तीरंदाज विश्व चैंपियन बनने पर लगी थीं लेकिन गुरुग्राम की यह खिलाड़ी फाइनल में टोक्यो पैरालंपिक सिल्वर मेडल विजेता की चुनौती पार नहीं कर सकी और 3-7 (24-24, 23-21, 26-28, 24-26, 25-27) से हार गई। उन्होंने ब्रिटेन की हेजल चेस्टी से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-2 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था।

Chess: शतरंज ओलंपियाड के लिए बोली लगाएगा भारत, AICF का एलान

भारत ने इस टूर्नामेंट में जीते दो सिल्वर मेडल 

भारत ने इस तरह World Archery Para Championships में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अभियान दो सिल्वर मेडल से समाप्त किया। पूजा और उनके ही समान नाम की सीनियर साथी पूजा खन्ना टीम कांस्य पदक के लिए मंगोलिया की प्रतिद्वंद्वियों के सामने थीं लेकिन उन्हें 1-5 से हार का सामना करना पड़ा।

Ranji Trophy: इस खिलाड़ी के जज़्बे के कायल हुए लोग

श्याम और ज्योति ने खोला था भारत की जीत का खाता 

श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने इससे पहले सिल्वर मेडल हासिल करके भारत का खाता खोला था जो देश का विश्व तीरंदाजी पैरा चैंपियनशिप में पहला पदक भी था। चौथी वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली पूजा ने अपना अभियान पूजा खन्ना को 7-1 से हराकर शुरू किया था।क्वार्टरफाइनल में उन्हें श्वेतलाना बारांतसेवा से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 6-4 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here