Ranji Trophy: इस खिलाड़ी के जज़्बे के कायल हुए लोग

0
324
Ranji Trophy People were impressed by the spirit of this player latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Ranji Trophy में बड़ौदा और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। इस मैच में बड़ौदा की ओर से खेल रहे Vishnu Solanki ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। विष्णु के शतक लगाने के बाद हर कोई उनके जज़्बे का कायल हो गया है।

दरअसल, इस मैच को खेलने से पहले ही Vishnu Solanki के साथ एक बेहद दुखद हादसा हो गया था। उन्होंने इस मैच को खेलने से पहले ही अपनी नवजात बच्ची को सेहत खराब होने की वजह से खो दिया था। बेटी के निधन की खबर सुनते ही एक पिता की आत्मा कांप जाती है।

ऋद्धिमान साहा केस में BCCI एक्टिव, 3 सदस्यीय कमेटी का गठन

बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद मैदान पर उतरे

Vishnu Solanki ने इसे अपनी कमजोरी ना बनाकर मैदान पर एक शानदार पारी खेली और अपनी बेटी के नाम एक शानदार शतक जड़ा। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 12 चौके लगाकर 104 रन बनाए। सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने अपने ट्विटर पर Vishnu Solanki के इस जज़्बे को देखकर लिखा, क्या खिलाड़ी है। मुझे अब तक का सबसे कठिन खिलाड़ी बनना है। विष्णु और उनके परिवार को एक बड़ा सलाम, यह आसान नहीं है, आप सैकड़ों और सफलता की कामना करते हैं।

IND vs SL: दूसरे टी20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी Team India

विराट और सचिन भी कर चुके ऐसा कमाल

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी 1999 के वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपने पिता को खो दिया था। लेकिन उन्होने अपनी टीम का साथ ना छोड़कर केन्या के विरुद्ध 101 गेंदो में शानदार 140 रन ठोके थे।

वही, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली ने भी अपने पिता के निधन के बाद ही Ranji Trophy के एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here