सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को दी मात
नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्राडी को हराकर US Open 2020 final में जगह बनाई
न्यूयार्क। महिला वर्ग का US Open 2020 final विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच खेला जाएगा।। गुरूवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों मे विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से मात दी। वहीं नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्राडी को 6-7, 6-3, 3-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल US Open 2020 final शनिवार को खेला जाएगा।
सेरेना ने पहले सेट में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने के पहले सेट में 5 ब्रेक प्वाइंट हांसिल किए और 3 बार अजारेंका की सर्विस ब्रेक की। जबकि अजारेंका एक बार भी सेरेना की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाईं। सेरेना ने 4 ऐस लगाए और पहली सर्विस पर 87 फीसदी अंक हांसिल किए। अजारेंका पहले सेट में सिर्फ एक गेम जीत सकीं। और इस तरह से पहला सेट सेरेना विलियम्स ने 6-1 से अपने नाम किया।
✅ 11 wins in a row
✅ First win over Serena at the #USOpen
✅ First Grand Slam final since 2013She’s back. pic.twitter.com/bYStP2VVOZ
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
दूसरे सेट में अजारेंका ने जबर्दस्त पलटवार किया। उन्होंने सेरेना विलियम्स की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट 3-6 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में अजारेंका खासी आक्रामक दिखाई दीं। उन्होंने एक बार भी यह आभास नहीं होने दिया कि वो पहला सेट आसानी से हार चुकी हैं।
तीसरे सेट में भी अजारेंका ने अपने शानदार खेल का सिलसिला जारी रखा और सेरेना की सर्विस लगातार दो बार ब्रेक की और 0-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद सेरेना ने दो लगातार गेम जीतकर स्कोर 2-4 कर दिया। लेकिन अंततः अजारेंका ने तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम कर US Open 2020 final में जगह बनाई।
7 साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल में अजारेंका
विक्टोरिया अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वर्ष 2012 तथा 2013 में लगातार दो साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था और यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में वर्तमान यूएस ओपन में सेमीफाइनल में उनकी जीत को ऐतिहासिक माना जा सकता है।
कड़े संघर्ष में मिली ओसाका को जीत
ओसाका को US Open 2020 सेमीफाइनल में जीतने में खासा पसीना बहना पड़ा। पहले सेट में ओसाका और ब्राडी ने बराबरी का खेल दिखाया। अंत में इस सेट को ओसाका ने 6-7 से जीता। दूसरे सेट में शुरू से ही ब्राडी हावी रहीं और उन्होंने ओसाका की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में ओसाका ने एक बार फिर अपनी शानदार फार्म को दर्शाते हुए बढ़त बनाई और ब्राडी की सर्विस ब्रेक की। ब्राडी कई प्रयासों के बाद भी ओसाका की सर्विस नहीं ब्रेक कर सकीं। और अंत में ओसाका ने तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
Naomi Osaka has done it again 🔥
She beats Brady, 7-6(1), 3-6, 6-3, to reach her second #USOpen final in three years. pic.twitter.com/EEw6cab6Li
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
🔙 into the final.
Naomi Osaka would not be stopped in her third set vs. Jen Brady. #USOpen pic.twitter.com/m2Rj4pSk5x
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
उम्र का फर्म नहीं: विलियम्स
US Open 2020 सेमीफाइनल मैच से पहले सेरेना विलियम्स ने कहा कि उम्र आपके दिमाग पर निर्भर करती है और इस बात पर कि आप कितने फिजिकली फिट हैं। अगर आप सोचते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, तो फिर उसका कोई फर्क आपके प्रदर्शन पर नहीं पड़ता है। सेरेना ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि फैंस ही किसी खिलाड़ी की नींव हैं। अगर फैंस साथ हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।
Lefty, righty, it doesn’t matter for @serenawilliams.
She made two left-handed shots and won both points in her QF. 😱 pic.twitter.com/bCd7InUwJM
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2020
सेरेना के खिलाफ खेलना पसंद: विक्टोरिया
लंबे समय बाद किसी ग्रैंड स्लैम में सेमीफाइनल खेल रहीं विक्टोरिया अजारेंका ने कहा कि उन्हें सेरेना के खिलाफ खेलना पसंद है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा बड़े मैच खेले हैं। सेरेना उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल रही हैं, जिन्होंने मुझे रोकने में सफलता हांसिल की। इसी ने मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने की हिम्मत दी। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
US Open 2020: टॉप पर सेरेना
अगर US Open ग्रैंड स्लैम की बात करें तो सेरेना यहां सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। सेरेना अभी तक यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में 106 मैच जीत चुकी हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उनकी बहन वीनस विलियम्स हैं, जिनके खाते में यहां 79 मैचों की जीत है। तीसरे स्थान पर विक्टोरिया अजारेंका हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में 38 मैच जीत रखे हैं।
क्वार्टर फाइनल में ऐसे मिली जीत
बुधवार देर रात खेले गए US Open 2020 महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेरेना विलियम्स ने कड़े संघर्ष में स्वेताना पिरोनकोवा को 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एलिस मर्टेन्स को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने में पूर्व विजेता सेरेना विलियम्स को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पहला सेट स्वेताना पिरोनकोवा ने 4-6 से जीत लिया था। ऐसे में लगने लगा था कि सेरेना का यूएस ओपन का सफर यहीं समाप्त होने वाला है। सेरेना थकी हुई सी लग रहीं थीं। लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी की और सेट 6-3 से अपने नाम किया। बराबरी होने के बाद तीसरे सेट में सेरेना ने पिरोनकोवा को ज्यादा मौके नहीं दिए और 6-2 से यह सेट भी जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Vika’s back.
Victoria Azarenka is into the semifinals at the #USOpen for the first. time since 2013. pic.twitter.com/UxY59UvhJL
— US Open Tennis (@usopen) September 10, 2020
अजारेंका की सूनामी
वहीं, US Open 2020 महिला एकल के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका की सूनामी देखने को मिली। पूरे टूर्नामेंट में अजारेंका जिस तरह से खेल रही थीं, उसने उनके पुराने दिनों की याद दिला दी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने एलिस मर्टेन्स को कहीं टिकने ही नहीं दिया। मर्टेन्स सिर्फ एक गेम जीत सकीं। अजारेंका ने मैच 6-1, 6-0 से अपने नाम किया।