IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने की पुष्टि 

0
440
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर के सीरीज से बाहर होने के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव भी चोटिल होने की वजह से सीरीज में नहीं खेलेंगे। BCCI ने इसकी पुष्टि कर दी है।

IND vs SL T20: इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने बहाया पसीना

सूर्यकुमार अनफिट घोषित

सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जबकि चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। जानकार सूत्रों के अनुसार सूर्यकुमार ने सीरीज से पहले लखनऊ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया है। बीसीसीआई के अनुसार 31 वर्षीय को विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोट लगी। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।

IPL 2022: बैंगलोर, दिल्ली और कोलकाता को बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये तीन धुरंधर खिलाड़ी

दीपक चाहर चोटिल, अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं 

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अधिकारी ने इसी के साथ यह भी बताया की टीम ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी की मांग नहीं की है। उन्होंने कहा “अधिकारी ने कहा, ”टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं।”  वहीं बायो-बबल प्रोटोकॉल के कारण सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में किसी को शामिल नहीं किया जाएगा। क्योंकि भारत के पास पहले से ही पर्याप्त बैकअप विकल्प भी मौजूद है।

IPL 2022 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने दी अनुमति

भारत की टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here