बाबर आजम PSL में फ्लॉप, बाबर की टीम कराची किंग्स अब हारी तो लीग से हो जाएगी बाहर

0
175
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान के टी20 कप्तान के बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अभी तक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। बाबर की टीम को पीएसएल के मुकाबले में 2 बार के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 42 रन से हरा दिया जो उसकी लगातार पांचवीं हार है। कराची टीम ने लीग के मौजूदा सीजन में अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोला है और एक और हार मिलते ही टीम लीग से बाहर हो जाएगी।

IPL Auction 2022 में U-19 विश्वकप विजेता टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर

पाकिस्तान के टी20 कप्तान बाबर आजम की कप्तानी वाली कराची टीम अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आखिरी चरण के लिए लाहौर जाएगा। कराची को प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर एक भी मैच खेले बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

Pro Kabaddi League में आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर

शादाब का शानदार प्रदर्शन  

PSLके तहत खेले गए इस मैच की  बात करें तो इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस्लामाबाद ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए जिसमें शादाब के 19 गेंद में 34 रन शामिल थे। शादाब ने शानदार हरफनमौला फॉर्म बरकरार रखते हुए 15 रन देकर 4 विकेट लिए। कराची की टीम 9 ओवर में 135 रन ही बना सकी।

U-19 World Cup में बने ये नए रिकॉर्ड

कराची टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा 

27 वर्षीय बाबर आजम यूनाइटेड के खिलाफ भले ही 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उससे पिछले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 90 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने तब 63 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्का जड़ा लेकिन उनकी टीम 174 रन के लक्ष्य से 9 रन पीछे रह गई। कराची टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। ऐसे में अभी यदि कराची किंग्स टीम एक मैच भी हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here