Pro Kabaddi League में आज जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर

0
290

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज यानी सोमवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स गुजरात जायंट्स को कड़ी टक्कर देंगे। जबकि दूसरे मैच में बंगाल वॉरियर्स के सामने तेलुगू टाइटंस की चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा।

U-19 World Cup में बने ये नए रिकॉर्ड

जयपुर सातवें को गुजरात 9वें स्थान पर 

Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र की अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो अभी  गुजरात 43 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है। उसने 16 में से 6 मैच उसने जीते, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे। जयपुर 16 में से 7 जीत, इतनी ही हार और 2 टाई मुकाबलों में कुल 46 अंकों के साथ 7वें स्‍थान पर है।

Pro Kabaddi League: पटना पायरेट्स ने बंगाल को शिकस्त देकर पहला स्थान हासिल किया

बंगाल 11वें तो तेलुगू अंतिम पायदान पर

गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स 41 अंकों के साथ 11वें स्‍थान पर है। बंगाल ने 17 में से 7 मैच जीते, 9 मैच गंवाए और 1 मुकाबला टाई खेला। वहीं तेलुगू टाइटंस 23 अंकों के साथ सबसे आखिरी 12वें स्‍थान पर है। टाइटंस को 16 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत मिली है, जबकि 12 मैचों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। 3 मुकाबले टाइ रहे।

AFC Womens Asian Cup: चीन ने कोरिया को दी शिकस्त, नौवीं बार बना चैंपियन

आज इन टीमों में होगा घमासान 

गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।

जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।

बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।

तेलुगु टाइटंस: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here