FIH Pro League : साउथ अफ्रीका दौरे से पहले हॉकी टीम से ललित और जसकरण बाहर, जानिए वजह

0
410

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League)में साउथ अफ्रीका और फ्रांस के खिलाफ आठ से 13 फरवरी तक होने वाले मुकाबलों के लिए शुक्रवार को जोहान्सबर्ग रवाना हो गई। जबकि ‘बीमारी’ के कारण ऐन मौके पर सीनियर फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और मिडफील्डर जसकरण सिंह नहीं जा सके।

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे में हुआ बदलाव, जानिए पूरा शेड्यूल

भारतीय हॉकी टीम को लगा झटका 

दो सीनियर खिलाड़ियों से यूं बाहर होने से जोरदार झटका लगा है। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम दोहा के रास्ते जोहान्सबर्ग पहुंचेगी। उसे फ्रांस से आठ फरवरी को पहला मैच खेलना है और अगले दिन साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।

IPL2022 Mega Auction के लिए PSL बीच में छोड़कर भारत पहुंचेंगे एंडी फ्लावर

भारत का मुकाबला फ्रांस से 12 फरवरी को होगा

FIH Pro League में भारत का मुकाबला फ्रांस से 12 फरवरी को होगा और अगले दिन मेजबान से खेलना है। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय और जसकरण सिंह साउथअफ्रीका नहीं जा रहे हैं। स्टैंडबाय सुमित मिडफील्ड में जसकरण की जगह लेंगे जबकि ललित की जगह गुरसाहिबजीत सिंह ने ली है।

U-19 WC Final में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया  

सभी 33 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि – यह हमारे लिए हलका झटका है, लेकिन हम इस तरह की स्थिति के लिए तैयार थे और हमारे पास पांच स्टैंडबाय थे। सभी 33 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। हमारी तैयारियां अच्छी है और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

Laver Cup में फिर उतरेगी फेडरर और नडाल की जोड़ी

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने सितंबर में होने वाले लेवर कप में भाग लेने का ऐलान किया है। दोनों दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा है कि वे लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट के अगले चरण में खेलेंगे। फेडरर घुटने की चोट के कारण जुलाई से टेनिस से बाहर हैं जबकि नडाल ने हाल में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here