Jaipur Cricket League : वार्ड 80 ने सुपर ओवर में वार्ड 69 को दी पटखनी

0
303

जयपुर। स्वाधीन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग (Jaipur Cricket League) में गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा और सांगानेर विधानसभा के अलग-अलग वार्डों के बीच हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपने-अपने वार्ड को शानदार जीत दिलाई।

Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने निकाली दिल्ली की दबंगई

योगेंद्र ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

विद्याधर विधानसभा के वार्ड 18 और वार्ड 22 के बीच खेले गए मैच में मैन ऑफ दी मैच योगेंद्र के शानदार खेल की वजह से वार्ड 18 ने जीत हासिल की। वार्ड 5 और वार्ड 19 के मध्य मुकाबले में वार्ड 5 ने जीत कर बढ़त बनाई। मैन ऑफ द मैच चंदन और हरफूल रहे। वार्ड 19 के पार्षद बाबू लाल शर्मा, निवारू व्यापार मंडल के सचिव सीताराम सैनी, विद्याधर नगर विधानसभा प्रभारी धीरज शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच अवार्ड देकर सम्मानित किया।

U-19 World Cup में कासिम अकरम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

वार्ड 97 की टीम ने जीता मैच 

Jaipur Cricket League के तहत खेले गए एक अन्य मैच में सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 और वार्ड 97 के बीच मुकाबले में वार्ड 97 की टीम 7 विकेट से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच वार्ड 97 के गिर्राज यादव रहे। वार्ड 82 औऱ वार्ड 76 के मुकाबले में वार्ड 82 ने 16 रन से जीत हासिल की। वार्ड 82 के रोहित विष्ट मैन ऑफ द मैच रहे। वार्ड 83 और वार्ड 90 के बीच मुकाबले में वार्ड 83 जीती। मैन ऑफ द मैच विकास मीना रहे। वार्ड 81 और वार्ड 69 में वार्ड 81 को विजय मिली। मैन ऑफ द मैच वार्ड 81 के मोहित चौधरी रहे। वार्ड 76 और वार्ड 70 के मुकाबले में वार्ड 76 ने मैच जीता और मैन ऑफ द मैच निशांत रहे। वार्ड 82 और वार्ड 70 के मुकाबले में वार्ड 82 की जीत 37 रन से हुई । मैन ऑफ द मैच दीपक रहे।

Beijing Winter Olympics का आगाज आज से, भारत से महज एक  एथलीट

सुपर ओवर में वार्ड 80 ने दर्ज की जीत 

वार्ड 80 और वार्ड 68 में हुए मुकाबले में सुपर ओवर में वार्ड 80 ने जीत हासिल की। और इस मैच में भी दीपक मैन आफ द मैच रहे। वार्ड 69 और वार्ड 75 में मैन ऑफ द मैच हर्षित के शानदार खेल से वार्ड 75 ने 42 रन से जीत हासिल की।वार्ड 68 के जतिन सैनी के अच्छे खेल से वार्ड 74 को 9 विकेट से हरा दिया। वार्ड 79 और वार्ड 73 में हुए मैच में सात विकेट से वार्ड वार्ड 73 जीता और नदीश खान मैन ऑफ द मैच रहे। स्वाधीन फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील पारवानी ने सभी मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया। आदर्श नगर विधानसभा में तीन औऱ किशनपोल विधानसभा में चार मैच खेले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here