Pro Kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स देंगे दबंग दिल्ली को चुनौती

0
350

नई दिल्ली. प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में आज यानी गुरुवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली आमने-सामने होंगी। वहीं दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।

U19 World Cup 2022 में यश धुल ने रचा इतिहास,  विराट के क्लब में शामिल हुए

दिल्ली की दबंगई कायम, 53 अंकों के साथ टॉप पर 

दिल्ली 53 अंकों के साथ पहले स्‍थान पर है। उसने 15 में से 9 मैचों में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दो मैच टाई रहे। जयपुर 40 अंकों के साथ 9वें स्‍थान पर है। जयपुर ने 14 में से 6 मुकाबले जीते, जबकि 6 मैच गंवाए। 2 मैच टाई रहे। थलाइवाज 40 अंकों के साथ 10वें स्‍थान पर है। 14 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की। वहीं उसे 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।  छह मैच टाई रहे। तेलुगु टाइटन्स अंकतालिका में अंतिम पायदान पर है। PKL के इस सीजन में टीम ने सिर्फ एक मुकाबला जीता है जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली है।

Pro Kabbadi League : रोमांचक मुकाबले में पटना ने यूपी को दी पटखनी

आज ये टीमें होंगी आमने-सामने 

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।

तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

Boxing: कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का आदेश 

जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।

तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here