U19 World Cup 2022 में यश धुल ने रचा इतिहास,  विराट के क्लब में शामिल हुए

0
333
Advertisement

नई दिल्ली। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (U19 World Cup 2022) का खिताब भारत या इंग्लैंड में से कोई एक टीम अपने नाम करेगी। बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 96 रनों से रौंदकर फाइनल का टिकट कटाया। इंग्लैंड पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है।

Pro Kabbadi League : रोमांचक मुकाबले में पटना ने यूपी को दी पटखनी

विराट को क्लब में शामिल हुए यश धुल

भारतीय टीम की ओर से कप्तान यश धुल ने 110 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को फ्रंट से लीड किया। इस दौरान यश एक खास मामले में विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं। U19 World Cup में सेंचुरी लगाने वाले यश भारत के महज तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले यह कमाल विराट कोहली और उन्मुक्त चंद कर चुके हैं।

Boxing: कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का आदेश 

यश धुल ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

यश धुल जिस समय बल्लेबाजी करने आए थे, उस समय टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्होंने शेख रशीद के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने 2008 में और उन्मुक्त चंद ने 2012 में भारत की कप्तानी करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेंचुरी ठोकी थी। विराट कोहली ने 2008 में ग्रुप मैच के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 74 गेंद पर 100 रनों की पारी खेली थी, वहीं उन्मुक्त ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटआउट 111 रन बनाए थे।

Fifa World Cup: दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई, कोलंबिया की आगे राह आसान नहीं 

धुल ने 110 गेंद पर 110 रनों की पारी खेली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 37 रनों के स्कोर तक भारत ने अंगऋषि रघुवंशी और हरनूर सिंह का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद ढुल और रशीद ने मिलकर पहले पारी को संभाला और फिर जमकर चौके-छक्के लगाए। रशीद 108 गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए, वहीं धुल ने 110 गेंद पर 110 रनों की पारी खेली।

लचलन शॉ ने 51 रनों की पारी खेली

इन दोनों की 204 रनों की साझेदारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41.5 ओवर में ही 194 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लचलन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से विकी ओत्सवाल ने तीन जबकि रवि कुमार और निशांत सिंधु ने दो-दो विकेट लिए। कौशल ताम्बे और अंगऋषि रघुवंशी के खाते में एक-एक विकेट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here