Pro Kabbadi League : रोमांचक मुकाबले में पटना ने यूपी को दी पटखनी

0
298

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) के 8वें सीजन के एक रोमांचक मैच में सचिन और मोहम्मदरेजा शादलोई के शानदार प्रदर्शन से पटना पाइरेट्स ने बुधवार को यूपी योद्धा को 37-35 से पटखनी दी। सचिन ने सुपर 10 (12 अंक) हासिलए किए और डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलोई ने हाई 5 अंक जुटाए। तीन बार की चैम्पियन ने हालांकि बीच में लय खो दी और यूपी योद्धा को मौका दे दिया जिसमें सुरेंदर गिल ने उसके लिए सुपर 10 अंक जोड़े. हालांकि, पटना के डिफेंडरों ने अंतिम 10 मिनट में दबदबा बनाकर सुनिश्चित किया कि उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में अहम जीत मिल जाए। यूपी योद्धा की यह लगातार चौथी शिकस्त है।

Boxing: कोरोना से उबरते ही एथलीट्स को ट्रायल का आदेश 

यूपी योद्धा की चौथी हार 

Pro Kabbadi League के मौजूदा सत्र की अंकतालिका में पटना 50 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। उसने 14 में से 9 मैच जीते जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मुकाबला टाई रहा। यूपी 42 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है। यूपी ने 16 में से 5 मुकाबले जीते, जबकि 8 मैच गंवाए. 3 मैच टाई रहे।

Fifa World Cup: दक्षिण कोरिया ने किया क्वालीफाई, कोलंबिया की आगे राह आसान नहीं 

पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को 36-34 से हराया

Pro Kabbadi League में दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को 36-34 से पराजित किया। उसके लिए रेडर मोहित गोयत 9 अंक और अस्लम इनामदार 8 अंक हासिल किए और अपने आक्रमण से फिर प्रभावित किया जबकि डिफेंस में नदराजन ने हाई 5 (छह अंक) जुटाए।

 Laureus World Sports Awards के लिए नीरज चोपड़ा नामित

पुणेरी पलटन ने लगाई लंबी छलांग

इस जीत के साथ ही पुणेरी पलटन ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई। टीम अब 11वें नंबर से सातवें स्थान पर पहुंच गई। पलटन के 42 अंक है। टीम ने पलटन ने 15 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की और 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीजन में पलटन ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसका कोई मुकाबला टाई नहीं रहा है।  दूसरी ओर यू मुंबा 43 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर है। टीम ने 15 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि मुंबा को 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। पांच मैच टाई रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here