Pro Kabaddi League में आज दो मैच,  बेंगलुरु बुल्‍स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती

0
306

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन में आज यानी मंगलवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्‍स के सामने यूपी योद्धा की चुनौती होगी। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच रात 8.30 खेला जाएगा।

ITTF Rankings: Manika Batra एकल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में पहली बार टॉप 50 में पहुंची

बंगाल छठे तो गुजरात 11वें स्थान पर 

Pro Kabaddi League के मौजूदा सत्र में अभी  बंगाल 41 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर है। उसने 14 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 6 में शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं एक मुकाबला टाई रहा। गुजरात 33 अंकों के साथ 11वें स्‍थान पर है। गुजरात ने 13 में से 4 मुकाबले जीते, जबकि 6 मैच गंवाए, 3 मैच टाई रहे।

Pro Kabaddi League : गुजरात ने दी हरियाणा को शिकस्त 

बेंगलुरु दूसरे तो यूपी सातवें पायदान पर 

बेंगलुरु बुल्‍स 46 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है। 16 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की। जबकि बेंगलुरु को 7 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा। यूपी के योद्धा 40 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। यूपी ने 14 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की। 6 मैच गंवाए और 3 मुकाबले टाई खेले।

IPL Mega Auction 2022 में इन विदेशी खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा !!

आज इन टीमों में होगा घमासान 

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित।

गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here