IPL 2022 Mega Auction: इन चार विकेटकीपरों पर बरसेगा धन !!

0
547
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह या फिर अप्रेल के पहले सप्ताह में हो सकती है। हालांकि, इससे पहले 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए बेंगलुरू में मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ी 10 टीमों के पास रिटेन और ड्रॉफ्ट के तौर पर जुड़ गए हैं, लेकिन मेगा ऑक्शन में बाकी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। इस IPL 2022 Mega Auction में इन चार विकेटकीपरों पर टीम जमकर धन बरसा सकती है।

Pro Kabaddi League : यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच जबरदस्त मुकाबला आज

एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश 

अभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के पास एमएस धोनी, दिल्ली कैपिटल्स (DC)के पास रिषभ पंत और राजस्थान रायल्स (RR) के पास संजू सैमसन विकेटकीपर के तौर पर हैं। इनके अलावा भी आईपीएल में सात और टीमें खेलने वाली हैं, जिनको कम से कम एक अच्छे विकेटकीपर की तलाश होगी। यही कारण है कि कुछ विकेटकीपरों की चांदी मेगा ऑक्शन में होने वाली है। इस सूची में सबसे पहला नाम क्विंटन डिकॉक का है।

U-19 World Cup: सुपर लीग के पहले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

क्विंटन डिकॉक पर लगेगा दांव, बरसेगा पैसा 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एक दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो ओपनर के तौर पर सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल रहे हैं। वे पिछले कई सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और ऐसे में मुंबई इंडियंस के अलावा कई और टीमों के निशाने पर भी ये साउथ अफ्रीकाई बल्लेबाज होगा। उन्होंने 77 IPL मैचों में 130 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 2256 रन बनाए हैं।

Beijing Winter Olympics : गेम्स विलेज की ओपनिंग सेरेमनी रद्द, जानिए वजह

ईशान किशन पर भी लग सकता है बड़ा दाव 

इस सूची में दूसरा नाम ईशान किशन है, जो IPL 2022 Mega Auction मोटी रकम में बिकने वाले हैं। ईशान किशन पर सबसे पहले तो नजर मुंबई इंडियंस की ही होगी, जबकि लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी भी उनके अपने साथ जोड़ना पसंद करेंगी। कुछ और टीमें भी इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदना पसंद करेंगी। उन्होंने 61 मैचों में 1452 रन 136 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से बनाए हैं।

बेयरेस्टो बेस्ट इसीलिए बरसेगा धन

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो इस बेस्ट विकेटकीपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले कई सीजन खेल चुके बेयरेस्टो ऑक्शन टेबल पर होंगे। मेगा ऑक्शन में इस विकेटकीपर पर पैसों की बारिश होने की संभावना पूरी-पूरी है, क्योंकि वे मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं और टॉप ऑर्डर में रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। 28 मैचों में वे 142 से ज्यादा के स्ट्राइकरेट से 1038 रन बनाए हैं।

भरत पर लगेगी बड़ी बोली

इस सूची में चौथा नाम श्रीकर भरत यानी केएस भरत का है, जो दमदार विकेटकीपर तो हैं ही, साथ ही साथ वे अच्छे बल्लेबाज हैं, जो टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और टीम के लिए रन बना सकते हैं। पिछले सीजन में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे और 7 पारियों में हुए उन्होंने 191 रन बनाए थे। आरसीबी उनको अपने साथ जोड़े रखना पसंद करेगी, लेकिन ऑक्शन टेबल पर कई और टीमें भी उनके लिए बोली लगाती दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here