नई दिल्ली। महिला एशिया कप हॉकी (Women’s Asia Cup Hockey) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। कोरिया ने भारत को 3-2 से मात दी। इसी के साथ भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। अब भारतीय टीम तीसरे और चौथे स्थान के लिए चीन से भिड़ेगी। चीन को सेमीफाइनल में जापान ने 2-1 से हराया।
IND vs WI: Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया ने की थी अच्छी शुरुआत
Women’s Asia Cup Hockey टूर्नामेंट के इस मुकाबले में भारत ने कोरिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। वंदना कटारिया ने 28वें मिनट में गोल दाग भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि, इसके बाद कोरिया ने शानदार वापसी की और उनकी कप्तान एनुबी चेओन (31वें) और सेउंग जू ली (45वें) और तीसरे क्वार्टर तक टीम ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी कोरिया ने काउंटर अटैक जारी रखा और हाइजिन चो (47वें मिनट) ने गोल दाग बढ़त 3-1 की कर दी।
Aus vs Pak :ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल, जानिए वजह
आखिरी छह मिनट में दो गोल नहीं कर सकी टीम इंडिया
लालरेम्सियामी ने फाइनल टाइम का हूटर बजने से छह मिनट पहले वंदना के शानदार पास पर गोल किया और स्कोर 3-2 कर दिया। हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम गोल करने में असफल रही और कोरिया के हाथों हारकर गोल जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत अब शुक्रवार को तीसरे और चौथे स्थान के प्लेऑफ मैच में चीन से भिड़ेगा। भारतीय टीम पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी पेनल्टी कॉर्नर का फायदा नहीं उठा पाई।
BCCI इन चार खिलाड़ियों को कर सकता है प्रमोट
पेनल्टी कॉर्नर पर भारत का प्रदर्शन बेहद खराब
भारत ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गुरजीत के फ्लिक को कोरियाई गोलकीपर ने बचा लिया। दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने गोल नहीं होने दिया। भारत ने हाफटाइम से पहले पांच मिनट के अंदर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और वंदना ने दूसरे अवसर पर रिबाउंड पर गोल किया। हालांकि, ड्रैगफ्लिक से टीम इंडिया गोल करने में सफल नहीं हो पाई।