नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होने वाला है। सभी दस टीमों ने अपनी रिटेंशन सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही अधिकांश टीमों के कप्तानों की भी घोषणा हो चुकी है।
Australian Open 2022: महिला एकल के चौथे दौर में पहुंची सिमोना हालेप
नई टीमों ने भी कर दिया कप्तान का ऐलान
IPL में पहली बार हिस्सा ले रहीं अहमदाबाद और लखनऊ की टीमों ने भी अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। दोनों नई टीमों की सूची सामने आने के बाद अधिकतर टीमों के कप्तानों के नाम स्पष्ट हो गए हैं, हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्हें नए कप्तानों की तलाश है।
SL VS ZIM 3rd ODI: श्रीलंका ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
IPL 2022 में कौनसी टीम का कौन कप्तान
अहमदाबाद: हार्दिक पंड्या
लखनऊ: केएल राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी या रवींद्र जडेजा
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: तलाश जारी
पंजाब किंग्स: तलाश जारी
कोलकाता नाइट राइडर्स: अभी तय नहीं
इन टीमों को कप्तान की तलाश
विराट कोहली ने IPL की कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को नए कप्तान की तलाश है, जबकि केएल राहुल पंजाब किंग्स (PBKS) से अलग हुए हैं, ऐसे में वहां पर भी सीट खाली हुई है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान इयॉन मोर्गन को रिलीज़ किया था, ऐसे में इस बार किसी नए खिलाड़ी को कमान सौंपी जाएगी।
इन खिलाड़ियों को बनाया जा सकता है कप्तान
यदि IPL 2022, Mega Auction की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मौजूदा वक्त में किसी टीम के कप्तान बन सकते हैं या भविष्य में कोई भूमिरका संभाल सकते हैं। इनमें डेविड वॉर्नर, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक सहित ऐसे ही कई नामों पर आईपीएल टीमों की नज़र है।