नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open 2022) में शनिवार को खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप और दूसरी सीड आर्यना सबालेंका ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके महिला एकल के चौथे दौर में जगह बना ली। पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबालेंका ने 31वीं सीड मर्डेका वोंड्रोसोवा से पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके 4-6, 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की। हालेप ने डैंका कोविनिच को आसानी से 6-2, 6-1 से शिकस्त देकर लगातार पांचवें साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। कोविनिच ने पिछले दौर में यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू को हराया था।
SL VS ZIM 3rd ODI: श्रीलंका ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
हालेप का अगला मुकाबला एलाइज कॉर्नेट से होगा
सिमोना हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन का खिताब जीता था और 2018 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थी। 14वीं सीड खिलाड़ी का अगला मुकाबला एलाइज कॉर्नेट से होगा, जिन्होंने 29वीं सीड तमारा जिदानसेक को 4-6, 6-4, 6-2 से मात देकर अपना 32वां जन्मदिन मनाया। पिछले दौर में तीसरी सीड गरबाइन मुगुरुजा को हराने वाली कॉर्नेट पहली बार टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंची है।
डेनिली का मुकाबला अब एलिस से होगा
अमेरिका की 27वीं सीड डेनिली कोलिन्स ने पहला सेट गंवाने के बाद 19 वर्षीय क्लारा टॉसन को 4-6, 6-4, 7-5 से परास्त किया। उनका मुकाबला अब 19वीं सीड एलिस मर्टन्स से होगा, जिन्होंने झांग शुहाई को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।
Pro kabaddi league : आज आमने-सामने होंगे जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज
अजारेंका ने स्वितोलिना को हराया, क्रेसीकोवा भी चौथे दौर में
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने 15वीं वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को इस टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके आगे बढ़ने में सफल रही।