नई दिल्ली। ओलंपियन भवानी देवी सहित भारतीय तलवारबाज जॉर्जिया में चल रहे विश्व कप (Fencing World Cup) के महिला व्यक्तिगत साबरे वर्ग से हारकर बाहर हो गए। दुनिया में 55वें नंबर की खिलाड़ी भवानी को 128 के दौर में बाय मिला था लेकिन अगले दौर में उसे स्पेन की एलेना हर्नांडिज ने 15-8 से परास्त कर दिया।
Legends Cricket League 2022 के लिए एशिया और वर्ल्ड लीजेंड्स टीम का ऐलान
अनिता करूणाकरण भी हारीं
चेन्नई की 28 वर्ष की भवानी ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज हैं। उन्होंने ग्रुप चरण में चार मैच जीते और एक हारा जबकि एक मैच ड्रा रहा। अन्य भारतीयों में अनिता करूणाकरण और जोशना क्रिस्टी 128 के दौर में नहीं पहुंच सकी। करूणाकरण को रूस की डारिया ड्रोड ने 15-3 से शिकस्त दी जबकि जोशना को स्पेन की अरासेली नवारो ने इसी अंतर से मात दी।
टीम इंडिया अब भी WTC फाइनल का दावेदार
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा बैठी। इससे भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में फिसल कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। भारत के कुल 53 अंक हैं जो उससे ऊपर मौजूद सभी चार टीमों से ज्यादा हैं। हालांकि टेबल में पोजिशन का फैसला परसेंटेज पॉइंट्स से होता है। भारत 49.07% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। इस स्थिति में होने के बावजूद भारतीय टीम अब भी फाइनल में पहुंचने की मजबूत दावेदार है।
Ashes Day-Night Test: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 303 रनों पर सिमेटा
घर में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज
हर टीम को WTC के इस साइकिल में 6 सीरीज खेलनी है। 3 घर में और 3 बाहर। भारत ने बाहर दो सीरीज के 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। 3 में हार मिली और 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। इंग्लैंड के खिलाफ अवे सीरीज का एक मैच स्थगित हो गया था। वह टेस्ट इस साल खेलना है। उस मुकाबले के अलावा भारत को बाकी सभी मैच अपने लिए फायदेमंद कंडीशन में खेलना है। मार्च में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज घर में होगी। फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच भी घर में ही होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच बांग्लादेश में खेले जाने हैं।