Ind vs SA 3rd Test LIVE : भारत का स्कोर 180 रन के पार, आठ विकेट भी गंवाए

0
299
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में भारत ने 8 विकेट खोकर 188 रन बना लिए है। मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।

पंत ने ठोका अर्धशतक 

पंत ने अपने ही अंदाज में बैटिंग करते हुए 58 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। टेस्ट में उन्होंने पांच पारियों के बाद फिफ्टी लगाई। दिन की दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर मार्को जेन्सन की गेंद पर आउट हुए। लेग गली पर कीगन पीटरसन ने पुजारा का कैच बहुत का कमाल का कैच पकड़ा।  इसके बाद अंजिक्य रहाणे (1) कगिसो रबाडा की गेंद पर डीन एल्गर को कैंच दे बठे। कप्तान विराट कोहली 29 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हो गए। रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर लुंगी एनगिड़ी की गेंद पर मार्को जेंसन को कैच दे बैठे। शार्दूल ठाकुर (5) का विकेट भी लुंगी एनगिड़ी के खाते में आया। उमेश यादव बिना खाता खोले ही कगिसो रबाडा गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे

Ind vs SA ODI Series 19 जनवरी से, वाशिंगटन सुंदर की जगह जयंत यादव टीम में शामिल

टीम इंडिया का दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन 

मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की। भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 210 रन पर समेट कर 13 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए। साउथ अफ्रीका की पहली पारी दिन के तीसरे सेशन में 210 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट झटका। साउथ अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए।

Mitchell Starc की 6 साल बाद IPL 2022 में हो सकती है वापसी

बुमराह ने 7वीं बार लिए पारी में 5 विकेट

दूसरे दिन का खेल बुमराह के नाम रहा। जसप्रीत ने अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार पारी में पांच विकेट झटके। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार और SENA कंट्रीज में पांचवीं बार यह कारनामा किया।

ICC Test Rankings: बल्लेबाजी में Steve Smith तो गेंदबाजी में काइल जैमीसन तीसरे नंबर पर पहुंचे

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रैसी वैन डेर डूसेन, तेंबा बाउमा, काइल वेरेना (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।

Saina Nehwal पर कमेंट के लिए एक्टर सिद्धार्थ ने मांगी माफी

भारत की प्लेइंग इलेवन 

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश याद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here