कोरोना के डर से सहमी Chennai Super Kings, हेजलवुड भी उलझन में
फ्रंचाइजी IPL-बोर्ड से कर रहीं नुकसान की भरपाई की मांग
नई दिल्ली। IPL में कोरोना का डर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स को उठानी पड़ रही है। जो कोरोना के साथ-साथ आंतरिक समस्याओं से भी जूझ रही है। सुरेश रैना टीम को छोड़कर भारत लौट चुके हैं। और इसी बीच खबर है कि हरभजन सिंह भी आईपीएल से हट सकते हैं।
दरअसल, हरभजन के करीबी सूत्रों का दावा है कि हरभजन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण खासे चिंतित हैं। और IPL में खेलने पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। कुल मिलाकर पूरी चेन्नई सुपर किंग्स की IPL फ्रंचाइजी कोरोना फीवर से ग्रसित दिखाई दे रही है।
IPL 2020: मुंबई-चेन्नई के ओपनिंग मैच पर संकट
फ्रेंचाइजी को नुकसान, बोर्ड का भरपाई से इनकार
IPL के मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टीमों के यूएई पहुंचने से पहले संभावना जताई जा रही थी कि IPL में निश्चित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पर कोरोना अटैक के बाद यह संभावना समाप्त हो गई है। यही कारण है कि फ्रेंचाइजी टीमों को स्पॉन्सर से होने वाली कमाई में भी भारी कमी आई है। ऐसे में सभी टीमें चाहती हैं कि बीसीसीआई इस नुकसान की भरपाई करे। लेकिन बोर्ड ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
करार समाप्त होने तक Messi को फ्री नहीं करेगा Barcelona!
हम आयोजन पर खर्च कर रहे हैंः सूत्र
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि फ्रेंचाइजी सिर्फ अपना नुकसान देख रही हैं। लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि उन्हें नुकसान नहीं हो रहा है। सिर्फ कमाई में कमी आई है। लीग हो रही है तो उन्हें कुछ फायदा भी हो रहा है। जबकि IPL प्रबंधन और बीसीसीआई पूरे आयोजन का खर्च उठा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड से भरपाई की उम्मीद करना बेकार है।