ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी, विराट को हुआ नुकसान

0
354
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी कर दी है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को जबरदस्त फायदा हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए थे और इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान का फायदा मिला है। इसके साथ ही बुमराह टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की सूची में फिर से शामिल हो गए हैं।

Pro kabaddi League 2021-22 : आज दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस में होगी जोरदार भिड़ंत

अश्विन दूसरे पायदान पर कायम 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन नंबर-2 पायदान पर बने हुए हैं।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। बुमराह के अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है और वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Ind vs SA 2nd Test Live : पुजारा ने ठोका अर्धशतक, स्कोर 148/2

मोहम्मद शमी को दो स्थानों का मिला फायदा

सेंचुरियन टेस्ट में आठ विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को भी टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान का फायदा मिला है और वह 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, वह 20वें पायदान पर बने हुए हैं। इस तरह से टॉप-20 टेस्ट गेंदबाजों में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। अश्विन दूसरे, बुमराह 9वें, शमी 17वें और जडेजा 20वें पायदान पर हैं।

JCL 2022 : वार्ड 58 ने सुपरओवर में मारी बाजी 

बाबर आजम 8वें तो विराट 9वें स्थान पर  

ICC Test Ranking की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को और नुकसान हुआ है। वह दो स्थान खिसक कर 9वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली के खाते में 747 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। विराट कोहली को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान हुआ है।  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 8वें स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here