Pro kabaddi League 2021-22 : आज दबंग दिल्ली और तेलुगू टाइटंस में होगी जोरदार भिड़ंत

0
610
Advertisement

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League 2021-22) के 8वें सीजन में आज यानी बुधवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मुकाबले में जहां पुणेरी पलटन और गुजरात जायंट्स में टक्कर होगी। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली और तेलुगु टाइटन्स का आमना-सामना होगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा और दिन का आखिरी मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा।

WTC Points Table: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर लगाई लंबी छलांग, जानिए भारत कहां

अभी बेंग्लुरु बुल्स शीर्ष पर 

Pro kabaddi League 2021-22 की अंकतालिका में बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ अभी पहले स्थान पर है। यू मुंबा की टीम 6 में से 2 मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर है। उसके 20 अंक हैं। हरियाणा स्टीलर्स के 6 मैच में 15 अंक है, टीम सातवें नंबर पर है। यूपी योद्धा ने अब तक 6 में से एक मैच जीता है। टीम 14 अंक के साथ 8वें नंबर पर है।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा भी खतरे में, BCCI ने दिए संकेत

इन टीमो में होंगे मुकाबले 

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।

French Cup:  वानेस को 4-0 से शिकस्त देकर अंतिम-16 में पहुंची पीएसजी

तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।

यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज।

तेलुगु टाइटन्स: राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण।

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here