नई दिल्ली। पूरी दुनिया में फिर से कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है। इस महामारी से क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं है। दुनिया के अलग-अलग जगहों पर क्रिकेट आयोजन हो रहा है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को ब्रिस्बेन हीट फ्रेंचाइजी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने के बाद बिग बैश लीग (BBL) के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा है।
Adelaide International Tournament में सानिया ने जीत के साथ किया आगाज, रोहन और रामकुमार भी जीते
अब स्कॉर्चर्स और सिडनी सक्सिर्स के बीच मुकाबला आज
शेड्यूल में बदलाव के अनुसार पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सक्सिर्स के बीच अब 6 जनवरी की जगह आज मुकाबला खेला जाएगा, जबकि ब्रस्बिेन हीट का सिडनी सक्सिर्स के खिलाफ मैच एक दिन आगे बढ़ गया है जो बुधवार को होगा। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर, जो बुधवार को आमने-सामने होने वाले थे, अब गुरुवार को भिड़ेंगे।
Ranji Trophy 2022: बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी टीम में शामिल
कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं-सीए
सीए के बिग बैश लीग (BBL) महाप्रबंधक एलस्टिेयर डॉब्सन ने मंगलवार को एक बयान में कहा, सबसे पहले हमारे विचार सभी क्लबों के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ-साथ व्यापक समुदाय के सभी लोगों के साथ हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। लीग और क्लबों ने मौजूदा स्थिति में फुर्तीला होना सीख लिया है और हमें खुशी है कि हमें तीनों मैचों को इतनी जल्दी सुरक्षित करने में मदद करने के लिए एक समाधान मिल गया है। हम सभी क्लबों को उनके सहयोग के लिए और हमारे प्रशंसकों को इन तेजी से बदलती परिस्थितियों में उनकी समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।
Ind vs SA 2nd Test LIVE : साउथ अफ्रीका को लगा सातवां झटका, कगिसो रबाडा OUT
कोरोना के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता
गौरतलब है कि BBLटीमों में कोरोना संक्रमण के मामलों ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा दी है। मेलबोर्न स्टार्स और सिडनी थंडर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों की एक सीरीज देखने को मिली है। सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य के पॉजिटिव होने के बाद मेलबोर्न स्टार्स का भी पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच स्थगित हो गया था।