Pro Kabaddi 2021: टाइटंस को पहली जीत का इंतजार, पिंक पैंथर्स भी फिर हारे

0
635
Pro Kabaddi 2021 Telugu Titans await their first win, Pink Panthers also lose again
Image Credit: Twitter/@ProKabaddi
Advertisement

बेंगलुरु। Pro Kabaddi 2021 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन अभी तक बेहद खराब रहा है। टीम को अभी तक एक भी मैच में जीत नहीं मिल सकी है। यही कारण है कि अंक तालिका में भी टाइटंस 11वें पायदान पर चल रही है। इसी तरह पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन भी संतोष जनक नहीं कहा जा सकता है। सोमवार को खेले गए मुकाबलों में दोनों ही टीमों से जीत की उम्मीद थी। लेकिन खिलाड़ियों ने निराश किया और दोनों टीमों को अपने-अपने मुकाबलों में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

Pro Kabaddi 2021 के एक मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने तेलुगू टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से हराया। पटना ने यह मुकाबला 31-30 से जीता. विजेता टीम की ओर से मोनू गोयत ने सबसे अधिक 7 अंक बनाए। वहीं टाइटंस की ओर से अंकित बेनिवाल ने 10 अंक बनाए. लेकिन वे टीम का जीत नहीं दिला सके। पटना की यह 5 मैचों में चौथी जीत है। टीम 21 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं टाइटंस को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम ने 5 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं। 2 मुकाबले टाई रहे हैं। टीम 9 अंक के साथ 11वें नंबर पर है।

दिन के एक अन्य मुकाबले में कप्तान मनिंदर सिंह और हरफनमौला मोहम्मद नबी बख्श के शानदार प्रदर्शन के दम पर गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021) के मैच में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया। मनिंदर ने 13 अंक बनाए जबकि नबी ने 10 अंक जुटाए. जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 10 अंक बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बंगाल (Bengal Warriors) के खिलाड़ियों ने शुरू ही से दबाव बना दिया था और जयपुर तमाम कोशिशों के बावजूद उससे निकल नहीं सका। आखिरी क्षणों में जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बंगाल के 7वें सीजन के फाइनल के नायक नबी ने आखिरी हमले में शानदार टैकल करके टीम को जीत की सौगात दी।

Corona का कहर, AICF ने स्थगित किए नेशनल चेस टूर्नामेंट्स

इस साल काफी व्यस्त रहेगा Team India का शेड्यूल, जानिए पूरा कार्यक्रम

Pro Kabaddi 2021 में बंगाल वॉरियर्स की यह उसकी 6 मैचों में तीसरी जीत है। 3 मैच में उसे हार मिली है। वहीं पैंथर्स की 5 मैचों में तीसरी हार। बंगाल की टीम 10वें से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं. वहीं पैंथर्स 12 अंक के साथ 9वें नंबर पर हैं। बेंंगलुरु बुल्स की टीम 23 अंक के साथ टॉप पर चल रही है। टीम ने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला टाई रहा है। एक में उसे हार मिली है। पुणेरी पल्टन टीम 5 अंक के साथ सबसे निचले 12वें स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here