इस साल काफी व्यस्त रहेगा Team India का शेड्यूल, जानिए पूरा कार्यक्रम

0
535

नई दिल्ली। पिछले साल यानी 2021 में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन औसतन रहा हो लेकिन आशा की जा रही है कि इस साल यानी 2022 में इंडिया के लिए एक अच्छा साल होगा। इस साल टीम इंडिया (Team India) को कई बड़े मुकाबले खेलने हैं। सबसे अच्छी खबर यह है कि 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कुछ वनडे भी खेले जाएंगे। इतना ही नहीं इस साल आईसीसी टी-20 विश्व कप देखने को मिलेगा यह विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगा।

Ind vs SA 2nd Test : KL Rahul गावस्कर जैसे दिग्गजों की सूची में हुए शामिल

Team India अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर 

फिलहाल, इस समय Team India साउथ अफ्रीका में है, जहां वे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं और इसके बाद उन्हें मेजबान टीम के साथ तीन वनडे मैच भी खेलने हैं।

BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों का बकाया भुगतान देना शुरू किया

भारत Vs साउथ अफ्रीका: 2021-22 शेड्यूल

3-7 जनवरी: दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग
11-15 जनवरी: 11-15, तीसरा टेस्ट, केप टाउन
19 जनवरी: पहला वनडे, पार्ल
21 जनवरी: दूसरा वनडे, पार्ल
23 जनवरी: तीसरा वनडे, केपटाउन

भारत Vsवेस्टइंडीज: 2022 शेड्यूल

6 फरवरी: पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी: दूसरा वनडे, जयपुर
12 फरवरी: तीसरा वनडे, कोलकाता
15 फरवरी: पहला टी-20, कटक
18 फरवरी: दूसरा टी-20 , विशाखापत्तनम
20 फरवरी: तीसरा टी-20, तिरुवनंतपुरम

2022 में श्रीलंका का भारत दौरा

25 फरवरी-1 मार्च: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
5-9 मार्च: 2 टेस्ट, मोहाली
13 मार्च: पहला टी-20, मोहाली
15 मार्च: दूसरा टी-20, धर्मशाला
18 मार्च: तीसरा टी-20, लखनऊ

जून 2022 में साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

9 जून: पहला टी-20 मैच, चेन्नई
12 जून: दूसरा टी-20 मैच, बेंगलुरु
14 जून: तीसरा टी-20, नागपुर
17 जून: चौथा टी-20, राजकोट
19 जून: पांचवां टी-20, दिल्ली

जुलाई 2022 में भारत का इंग्लैंड दौरा

1-5 जुलाई: पांचवां टेस्ट, बर्मिंगम ( बता दें कि भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम को वहां बीते साल बाकी रह गया पांचवां टेस्ट मैच खेलना है।)
7 जुलाई: पहला टी-20, साउथैम्टन
9 जुलाई: दूसरा टी-20, बर्मिंगम
10 जुलाई: तीसरा टी-20, नॉटिंगम
12 जुलाई: पहला वनडे, लंदन
14 जुलाई: दूसरा वनडे इंटरनैशनल, लंदन
17 जुलाई: तीसरा वनडे, मैनचेस्टर

मार्च-मई IPL तो सितंबर में होगा एशिया कप

बतात चलें कि सितंबर में श्रीलंका में टी-20 एशिया कप का आयोजन होगा। इससे पहले मार्च और मई के बीच IPL का आयोजन होगा। सितंबर से नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान चार टेस्ट, तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

टी-20 विश्व कप का आयोजन

टी-20 विश्व कप का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस दौरान कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा नवंबर में बांग्लादेश का भारत दौरा होगा। इस दौरान दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं, दिसंबर में श्रीलंका का भारत दौरा होगा। इसके दौरान पांच वनडे मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here