IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, इन्हें मिली जगह

0
470
IND vs SA 2021 Playing XI of South Africa announced for ODI series, they got their place
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का एलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को अपने स्क्वॉड में जगह दी है। 21 वर्षीय युवा गेंदबाज यानसेन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू करते हुए शानदार गेंदबाजी की थी और कुल पांच विकेट चटकाए थे। यानसेन ने आज तक वनडे मैच नहीं खेला है ऐसे में वह भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी जबकि स्पिनर केशव महाराज उपकप्तान रहेंगे। सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी वनडे टीम में शामिल किया है। हालांकि चोटिल तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है।

Lionel Messi सहित PSG के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, फ्रेंच कप में नहीं खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीकी स्क्वॉड (IND vs SA):
टेम्बा बावुमा, केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को यानसेन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डर डुसेन, काइल वेरेने

IND vs SA 2nd Test: जोहानिसबर्ग टेस्ट में खलल डाल सकती है बारिश, पहले दिन ऐसा रहेगा मौसम

इतिहास रचने की दहलीज पर विराट सेना

भारत को नए साल में इतिहास रचने का मौका मिलेगा जब कई मैच विजेताओं की मौजूदगी वाली विराट कोहली की टीम सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस देश में पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी।

IPL 2022 के लिए 11 करोड़ में रिटेन हुए ग्लेन मैक्सवेल BBL में महज 4 रन पर आउट 

बाक्सिंग डे टेस्ट (IND vs SA) में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का किला ढहाने के बाद भारत अब जोहानिसबर्ग में जीत दर्ज करने उतरेगा, जिसे देश के बाहर भारतीय टीम का ‘घर’ माना जाता है। यहीं 2018 में भारत की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में से एक की नींव रखी गई, जब काफी मुश्किल पिच पर भारत ने मेजबान टीम को हराया और टीम इंडिया को शीर्ष टीमों से भिड़ने और उन्हें उन्हीं के मैदान पर पस्त करने का आत्मविश्वास मिला।

भारतीय टीम लगभग चार साल से विदेशी सरजमीं पर प्रभावी प्रदर्शन कर रही है और टीम का रुकने का कोई इरादा नहीं है। वांडरर्स में टेस्ट जीत इस पारंपरिक प्रारूप में देश के महानतम कप्तानों में से एक के रूप में कोहली के दर्जे को मजबूत करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here