Pro Kabaddi League: शनिवार के तीनों मैच ड्रॉ, प्वाइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली

0
722
Pro Kabaddi League All three matches drawn on Saturday, Delhi top the points table in PKL 8 Latest sports news
Photo Credit: Twitter/@ProKabaddi
Advertisement

बेंगलुरु। Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सत्र में शनिवार को खेले गये तीनों मुकाबले बराबरी पर छूटे। यूपी योद्धा (UP Yoddha) और यू मुंबा (U Mumba) के बीच खेला गया शनिवार का पहला मुकाबला 28-28 के स्कोर पर बराबर छूटा। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में दक्षिण भारत की टीमें बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और तेलुगु टाइटंस (Telgu Titans) का मैच भी 34-34 के स्कोर पर समाप्त हुआ।

Pro Kabaddi League के तीसरे और आखिरी मुकाबले में परिणाम की उम्मीद थी लेकिन दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच मुकाबला भी 30-30 से ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ। फिलहाल अंकतालिका में दिल्ली 21 अंकों के साथ टॉप पर है।

JCL 2022 का आगाज कल से, सचिन पायलट करेंगे शुभारंभ

मुबई-यूपी का मुकाबला ड्रा

Pro Kabaddi League में मुंबई और यूपी की टीमों के बीच दिन के शुरुआती मुकाबले में दोनों टीमों के डिफेंडरों ने रेड करने वाले खिलाड़ियों को हावी होने का मौका नहीं दिया। यूपी योद्धा के सुमित ने छह टैकल अंक हासिल कर मुकाबले में अपनी टीम की पकड़ बनाये रखी। प्रदीप नरवाल (यूपी योद्धा) और अभिषेक सिंह (यू मुंबा) जैसे दिग्गज रेडर अपना प्रभाव दिखाने में नाकाम रहे। दोनों रेडर एक समान चार-चार अंक ही जुटा सके।

मुंबई की टीम के रेडर वी अजीत ने मैच में सबसे ज्यादा नौ अंक बनाए। यूपी की टीम के लिए रेडर सुरेन्द्र गिल ने आठ अंक बनाये। यू मुंबा ने टीम ने पहले हाफ में 16-13 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने नौ टैकल अंक सहित कुल 15 अंक हासिल कर मैच को बराबरी पर खत्म किया। इस हाफ में मुंबई की टीम 12 अंक ही जुटा सकी।

AUS Open : वार्मअप इवेंट में शामिल नहीं होंगी Emma Raducanu, जानिए वजह

बेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगु टाइटंस

बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के मैच में रेडर अंकित बेनीवाल (टाइटंस) ने सबसे ज्यादा 10 अंक बनाये। बेंगलुरु के लिए चंद्रन रंजीत ने नौ जबकि कप्तान पवन सहरावत ने आठ अंक जुटाये। इन टाई मुकाबलों के बाद Pro Kabaddi League में बेंगलुरु बुल्स के 18, यू मुंबा के 17, जबकि यूपी योद्धा के 13 अंक हो गये हैं। इन तीनों टीमों ने पांच-पांच मैच खेले हैं। तेलुगु टाइटंस के चार मैच में आठ अंक है।

दबंग दिल्ली Vs तमिल थलाइवाज

दबंग दिल्ली के रेडर नवीन कुमार के कमाल के प्रदर्शन के बावजूद टीम नहीं जीत सकी। नवीन कुमार ने अकेले 15 अंक हासिल किए. वहीं, तमिल थलाइवाज के रेडर मनजीत ने 10 अंक जुटाए। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 16-14 से दिल्ली के पक्ष में था लेकिन दूसरे हाफ में थलाइवाज ने 16 अंक जुटाए। जोगिंदर नरवाल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम दूसरे हाफ में 14 ही अंक हासिल कर पाई। Pro Kabaddi League अंक तालिका में तमिल थलाइवाज 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here