नई दिल्ली। भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन (Indonesia Open) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने जर्मनी की वियोन ली को सीधे सेटों में 21-12, 21-18 से शिकस्त दी। वियोन सिंधू के सामने 37 मिनट तक ही टिक सकी और पूरे मैच में कभी भी लय नहीं पकड़ पाईं। सिंधु हमेशा ही विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ हावी रहीं और आसानी से यह मैच अपने नाम किया। यह पहला मौका था, जब ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलीं थी। पहले ही भिडंत में सिंधु ने जर्मन खिलाड़ी के ऊपर दबदबा बना लिया है।
PAK vs BNG: पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम की घोषण, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
सिंधु ने आसान जीत दर्ज की
Indonesia Open के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के पहले सेट में सिंधु ने लगातार सात प्वाइंट लिए 21-12 से आसान जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ शानदार खेल दिखाया और शुरुआत में ही 7-4 की बढ़त ले ली। इसके बाद जर्मनी की खिलाड़ी वापसी नहीं कर पाई और सिंधु ने यह मैच 21-18 से अपने नाम किया। इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को सिंधु ने जापान की अया ओहोरी को हराया था। जापानी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी और तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में सिंधु ने 17-21, 21-17, 21-17 से जीत दर्ज की थी।
बायर्न म्यूनिख के ये दो स्टार फुटबॉलर Corona संक्रमित, जानिए वजह
प्रणीत का मुकाबला क्रिस्टो पोपोव से होगा
इस जीत के साथ सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड और बेहतर हो गया और वह 11-0 पर पहुंच चुका है। अब भारत के साईं प्रणीत का मुकाबला फ्रेंच खिलाड़ी क्रिस्टो पोपोव के साथ होगा। वहीं सात्विक सैराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना दक्षिण कोरिया के कंग और सियो से होगा।
IPL 2022 में इस नई टीम की कप्तानी करेंगे KL Rahul !!
सिंधु की आगे की राह चुनौतीपूर्ण
सिंधु ने इससे पहले इंडोनेशिया मास्टर्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें जापान की अकाने यामागुची के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में भी उन्होंने अब तक शानदार खेल दिखाया है, लेकिन आने वाले मैचों में उन्हें मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा और उनके लिए अपनी लय बरकरार रखना जरूरी होगा।