नई दिल्ली । इंटरनेशनल क्रिकेट काउसिंल (ICC) ने ताजा T20 Rankings जारी की है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को फायदा मिला है। गप्टिल की टॉप-10 में वापसी हुई है, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टॉप-10 से बाहर बने हुए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और राहुल ने पहले दो मैचों में जबर्दस्त बल्लेबाजी की, जिसका फायदा उन्हें ताजा जारी रैंकिंग में मिला है।
WBBL में Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास
रोहित को भी दो स्थानों का फायदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका अब उन्हें फायदा हुआ है। ताजा ICC T20 Rankings में रोहित शर्मा ने टी-20 बल्लेबाजों की सूची में छलांग लगाई है। रोहित शर्मा अब नंबर 13 पर पहुंच गए हैं, जबकि सीरीज शुरू होने से पहले वह 15वें नंबर पर थे। बता दें कि रोहित शर्मा ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में दोअर्धशतक जड़े थे। तीन मैचों में रोहित शर्मा ने 56, 55 और 48 रन बनाए थे, रोहित ही सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
नए साल में बदलेगा Tennis खेल का ये नियम, इससे खेल को मिलेगी गति
ICC T20 Rankings में बाबर टॉप पर कायम
गप्टिल ने भी इस सीरीज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इसके दम पर टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी की। मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और पांचवें से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डेविड मलान हैं।
केएल राहुल पांचवें तो विराट 11वें स्थान पर
टॉप-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जो छठे से पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेले और उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह 11वें पायदान पर बने हुए हैं। टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा 13वें पायदान पर हैं।