नई दिल्ली। भारतीय युवा बैड़मिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन को एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और दो बार के चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से हार का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा के 21 वर्षीय लक्ष्य को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन (Indonesia Open) टूर्नामेंट के पहले दौर में 54 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोता के हाथों 21-23, 15-21 से शिकस्त मिली। पिछले सप्ताह भी लक्ष्य को मोमोता से हार मिली थी।
IND vs NZ Test Series: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी सीरीज से बाहर
कश्यप भी हारे
पारुपल्ली कश्यप को सिंगापुर के लोह केरैन इयु से 32 मिनट में 11-21, 14-21 से हार झेलनी पड़ी। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को कोरिया के चोइ सोल्ग्यू और किम वोहनो से 20-22, 13-21 से और वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन की जोड़ी को मिश्रित युगल में जर्मनी केयोनेस राल्फी जेनसन और लिंडा एफलर से 12-21, 4-21 से हार मिली।
Para Swimmer Satyendra Singh ने बनाया ये रिकॉर्ड
ISL में व्लादिमीर कोमैन के गोल से चेन्नईयन एफसी ने हैदराबाद को दी मात
व्लादिमीर कोमैन के गोल के दम पर चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 1-0 से मात दी। पहला हाफ गोलरहित रहा।
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भारत के इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें
पेनाल्टी पर किया गोल निर्णायक साबित
कोमैन (66वें मिनट) में पेनाल्टी पर गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। इसके बाद हैदराबाद ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए लेकिन असफल रहे। चेन्नईयन की टीम तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। तीन अन्य टीमों के भी एक जीत से तीन अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर मुंबई सिटी पहले, एटीके मोहन बागान दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर हैं।
बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग चुनाव लड़ेंगे सिंधु
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू अभी बाली में इंडोनेशिया ओपन खेल रही हैं। वह छह पदों के लिए नामित नौ खिलाड़ियों में से एक हैं।