बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का चुनाव लड़ेंगी PV Sindhu 

0
532
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu)17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग (BWF Athletes’ Commission election) का चुनाव लड़ेंगी।

Ind vs Nz 1st Test: जानिए, कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड में से किसका पलड़ा भारी 

इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही हैं PV Sindhu

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु इस समय बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट खेल रही हैं। वह छह पदों के लिए नामित नौ खिलाड़ियों में से एक हैं। खेल की शीर्ष इकाई ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘एथलीट आयोग ( 2021 से 2025 ) का चुनाव 17 दिसंबर 2021को टोटल एनर्जीज बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के साथ स्पेन में होगा।

Ind vs NZ Test Series: कानपुर टेस्ट में ये धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया में होगा शामिल

दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकी है PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता PV Sindhu मौजूदा खिलाड़ियों में से सिर्फ सिंधु दोबारा चुनाव के लिए खड़ी होंगी। उन्हें पहले 2017 में भी चुना गया था। वह इस चक्र के लिए छह महिला प्रतिनिधियों में से एक है।’

NZ vs Ban : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Tamim Iqbal हुए बाहर, जानिए वजह

‘बिलीव इन स्पोर्ट्स ’ अभियान के लिए भी चुनी गई थी सिंधु

26 वर्षीय PV Sindhu के साथ इंडोनेशिया की महिला युगल खिलाड़ी ग्रेसिया पोली भी होंगी, जो टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता रही हैं। सिंधु को मई में आईओसी के ‘बिलीव इन स्पोर्ट्स ’ अभियान के लिए भी एथलीट आयोग में चुना गया था।

Indonesia Masters: सेमीफाइनल में भिड़ेंगे श्रीकांत और प्रणय !!

भारत के स्टार बेडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी लगातार दो टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में पहुंचकर फॉर्म में होने के संकेत दिए हैं। वर्ष 2017 में चार ट्रॉफियां जीतने वाला यह खिलाड़ी लंबे समय से चल रहे खिताबी सूखे को समाप्त करना  चाहेगा। श्रीकांत शुरुआती दौर में फिर हमवतन एचएस प्रणय का सामना कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here