ATP Finals: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता खिताब

0
300
Advertisement

नई दिल्ली। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) ने दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और गत विजेता रूस के डेनिल मेदवेदेव को शिकस्त देकर रविवार को एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। ज्वेरेव ने यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव को खिताबी मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से परास्त किया। ज्वेरेव ने करियर में दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2018 में एटीपी फाइनल्स की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

India Vs New Zealand 3rd T20: भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, अंतिम मुकाबला 73 रन से जीता

ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में जोकोविक को दी थी मात 

इससे पहले एलेक्जेंडर ज्वेरेव इस साल लगातार दूसरी बार नोवाक जोकोविक के बड़ा खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) के सेमीफाइनल में जोकोविक को 7-6 (4), 4-6, 6-3 से शिकस्त दी। ज्वेरेव ने जीत के बाद कहा कि हर बार जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो यह बहुत ही उच्च स्तर का मुकाबला होता है. उन्होंने कहा कि इस साल हम 5 बार एक दूसरे से खेले हैं. हर बार हम कई घंटों तक खेले हैं।

WI vs SL: डेब्यू मैच में विंडीज के खिलाड़ी के सिर में चोट, अस्पताल में भर्ती

ज्वेरेव दुनिया के ऐसे चौथे खिलाड़ी बने 

टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विजेता ज्वेरेव इसके साथ ही चौथे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने सत्र के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में दुनिया के शीर्ष दो खिलाडि़यों को हराया है। फाइनल मुकाबले में ज्वेरेव पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलने उतरे और दोनों ही सेटों में उन्हें मेदवेदेव के खिलाफ परेशानी नहीं हुई।

टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खास होगी हमारी रणनीति: Ross Taylor

ज्वेरेव कोई ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत पाए 

ज्वेरेव अब तक हालांकि अपने करियर में कोई ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल नहीं कर सके हैं। वह 2020 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे जहां, उन्हें डोमिनिक थिएम ने परास्त किया था। ज्वेरेव ने कहा, “इससे बेहतर तरीके से मैं इस सत्र का समापन नहीं कर सकता था। मैं पहले से ही अगले वर्ष के लिए उत्सुक हूं।”

हरबर्ट और निकोलस बने डबल्स चैंपियन 

पिएरे-ह्यूग्स हरबर्ट और निकोलस माहुत की जोड़ी ने राजीव राम और जो सालिसबुरी की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर इस टूर्नामेंट का पुरुष डबल्स खिताब अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here