WI vs SL: डेब्यू मैच में विंडीज के खिलाड़ी के सिर में चोट, अस्पताल में भर्ती

0
606
Advertisement

गॉल। WI vs SL: वेस्टइंडीज के जेरेमी सोलोजानो अपने पहले ही मैच में गंभीर रूप से चोटिल हो गए। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में शॉर्ट लेग में फील्डिंग के दौरान उनके सिर पर गेंद लगी और इसके बाद उन्हें एंबुलेंस पर अस्पताल ले जाया गया। मैच के पहले सेशन में 24वां ओवर रोस्टन चेज कर रहे थे। उनकी छोटी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पुल शॉट खेला और गेंद सीधे जाकर सोलोजानो के सिर पर लगी। इसके बाद वो मैदान पर ही गिर गए।

टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ खास होगी हमारी रणनीति: Ross Taylor

26 साल के जेरेमी पहले त्रिदिनाद के लिए खेलते थे। गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी और हेलमेट के पीछे का हिस्सा बाहर आ गया। जेरेमी वहीं पर मैदान में गिर गए और खिलाड़ियों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। फिजियो ने मैदान में आकर उन्हें देखा और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया।

ICC का सीईओ बना ये दिग्गज, क्रिकेट आस्ट्रेलिया में 8 साल निभाई अहम भूमिका

वेस्टइंडीज बोर्ड ने दिया अपडेट

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि चोट का स्कैन किया गया है, रिपोर्ट में उसकी गंभीरता का पता लगेगा। आप सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। ये घटना 24वें ओवर में हुई। शॉट मारने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने थे। जब सोलोजानो को चोट लगी तो वह तुरंत जाकर उनका हालचाल पूछते नजर आए और उन्होंने जल्द मेडिकल स्टाफ को बुलाने का भी इशारा किया। अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

India Vs New Zealand 3rd T20: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव

दो टेस्ट की सीरीज खेलने श्रीलंका पहुंची है वेस्टइंडीज टीम

वेस्टइंडीज टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (WI vs SL) खेलने श्रीलंका पहुंची है। इस सीरीज का पहला मैच गाल के मैदान पर खेला जा रहा है, जबकि दूसरा मैच 29 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज के सिर पर गेंद लगने से उनकी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here