नई दिल्ली। Cricket: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कप्तानी छोड़ दी है। इंग्लैंड के खिलाफ ऐशेज सीरीज से ठीक पहले इस बात का ऐलान किया गया है। सूत्रों के अनुसार एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज और फोटो भेजने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। इसी प्रकरण में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की गवर्निंग बॉडी पेन की जांच कर रही है।
India Vs New Zealand 2nd T20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
दरअसल, पेन को 2018 में स्टीम स्मिथ की जगह टेस्ट टीम का 46वां कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब यह मामला सामने आने के बाद उनकी कप्तानी के दौर का अंत हो गया है। जिस प्रकरण के बाद पेन की कप्तानी गई है, वो 2017 का बताया जा रहा है। टिम पेन ने इस मामले में कहा, ”आज मैं ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टेस्ट Cricket टीम के कप्तान के पद से हटने का ऐलान कर रहा हूं। यह अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय है लेकिन मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए सही है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन होते हुए टिम पैन ने कहा, ”मेरे निर्णय की पृष्ठभूमि के रूप में लगभग चार साल पहले का एक मामला है. मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था. उस समय, एक्सचेंज पूरी तरह से सीए इंटीग्रिटी यूनिट जांच का विषय था। उस जांच और एक Cricket तस्मानिया एचआर जांच ने एक ही समय में पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ था। हालांकि मैं बरी हो गया था, मुझे उस समय इस घटना पर गहरा खेद था, और आज भी करता हूं। हमने सोचा कि यह घटना अब पीछे छूट चुकी है और मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर सकता हूं, जैसा कि मैंने पिछले तीन या चार वर्षों से किया है।”
India Vs New Zealand 2nd T20: आज सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मैच
पुराने मामले को फिर उछालने की कोशिश
उन्होंने आगे कहा, ”हालांकि, मुझे हाल ही में पता चला कि यह निजी टेक्स्ट एक्सचेंज सार्वजनिक होने जा रहा है। मुझे अपनी पत्नी, अपने परिवार और दूसरे पक्ष को हुई चोट और दर्द के लिए गहरा खेद है। इससे हमारे खेल की प्रतिष्ठा को हुए किसी भी नुकसान के लिए मुझे खेद है। और मेरा मानना है कि कप्तान के रूप में तुरंत प्रभाव से मेरे लिए यह सही फैसला है। मैं नहीं चाहता कि यह एक बड़ी एशेज सीरीज से पहले टीम के लिए एक अवांछित व्यवधान बन जाए।”
Asian Archery Championships: ज्योति और ऋषभ की जोड़ी गोल्ड से चूकी, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
प्रशंसकों से मांगी माफी
टिम पैन ने कहा, ”मैं उनसे माफी मांगता हूं. ऑस्ट्रेलियाई Cricket प्रशंसकों के लिए मुझे गहरा खेद है कि मेरे पिछले व्यवहार ने एशेज से पहले हमारे खेल को प्रभावित किया है। प्रशंसकों और पूरे क्रिकेट समुदाय को हुई निराशा के लिए मैं माफी मांगता हूं। मुझे एक अद्भुत, प्यार करने वाला और सहायक परिवार मिला है, और यह जानकर मेरा दिल टूट जाता है कि मैंने उन्हें कितना निराश किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं, मेरे सबसे वफादार प्रशंसक रहे हैं, और मैं उनके समर्थन के लिए उनका ऋणी हूं। मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का प्रतिबद्ध सदस्य बना रहूंगा।”
IND vs NZ T20: रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर संकट के बादल, जानिए वजह
एशेज से पहले संकट में ऑस्ट्रेलियाई टीम
इस निर्णय ने ऑस्ट्रेलिया की एशेज सीरीज को पूरी तरह से संकट में डाल दिया है। टिम पैन के पद छोड़ने के साथ, पैट कमिंस, जो कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं, भूमिका निभाने के लिए सबसे आगे हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो पैट कमिंस देश के 47वें टेस्ट कप्तान और 65 साल में किसी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट Cricket टीम का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।