रांची। India Vs New Zealand 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरे टी20 में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। 3 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। आज अगर जीत मिली तो सीरीज में अजेय बढ़त भी मिल जाएगी। जबकि न्यूजीलैंड के लिए आज का मैच करो या मरो का मुकाबला है। इस सीरीज में जीत भारत के लिए इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इसी न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ उसे टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। लिहाजा इस सीरीज को जीतकर वह अपना बदला चुकाना चाहेगी।
Asian Archery Championships: ज्योति और ऋषभ की जोड़ी गोल्ड से चूकी, सिल्वर से करना पड़ा संतोष
टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास रंग में नजर नहीं आया था। ऋषभ पंत ने भले ही चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई हो, लेकिन नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए उनके बल्ले से सिर्फ 17 गेंदों पर 17 रन ही देखने को मिले थे। टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी आठ गेंदों पर केवल 5 रन ही बना सके थे। India Vs New Zealand 2nd T20 मैच में टीम मैनजमैंट की नजरें मिडिल ऑर्डर पर रहेंगी।
IND vs NZ T20: रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर संकट के बादल, जानिए वजह
रोहित, द्रविड़ और धोनी की तिकड़ी
रांची के JSCA स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में भारत की जीत के लिए तीन फैक्टर काम करेंगे। मैदान में जहां रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करेंगे वहीं ड्रेसिंग रूम में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टीम की रणनीति को अमली जामा पहनाते मिलेंगे। वहीं, धोनी भी अपने घरेलू स्टेडियम में बैठकर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे। 39 हजार क्षमता वाला JSCA स्टेडियम के फुल हाउस रहने की उम्मीद है।
Indonesia Masters: क्लारा आजुरमेंडी को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
सिराज का खेलना मुश्किल
जयपुर टी-20 में न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम ओवर में मिशेल सेंटनर के शाट पर भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद सिराज को हाथ में चोट लगी थी और India Vs New Zealand 2nd T20 मैच में उनका खेलना संदिग्ध है। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस मैच के लिए कोई और छेड़छाड़ शायद ही करें। हालांकि टीम के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का यह घरेलू मैदान है, लेकिन टीम प्रबंधन टीम में सामंजस्य से छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगा। अगर इशान किशन को मौका दिया जाता है तो धौनी के बाद वह झारखंड के दूसरे क्रिकेटर होंगे जो घरेलू मैदान पर मैच खेलेंगे। हालांकि टीम सूत्रों के अनुसार रांची में भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है। अश्विन पर एक बार फिर टीम इंडिया की निगाहें होंगी, जिनका रिकार्ड यहां शानदार है।