नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप में तीन बार की सिल्वर मेडल विजेता ज्योति सुरेखा वेनाम और युवा तीरंदाज ऋषभ यादव को गुरुवार को एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championships) की कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में शीर्ष वरीय कोरिया के खिलाफ एक अंक से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
Indonesia Masters: क्लारा आजुरमेंडी को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
कोरिया दर्ज की जीत
Asian Archery Championships के पहले दौर में कोरिया और भारत दोनों की जोड़ियों ने समान 38 अंक जुटाए। पूर्व विश्व चैंपियन किम युन्ही और चोई योंगही की कोरिया की अनुभवी जोड़ी ने हालांकि इसके बाद चार बार 10 अंक जुटाते हुए 155-154 से जीत दर्ज की। भारत का यह मौजूदा प्रतियोगिता में दूसरा मेडल है। इससे पहले 19 साल के यादव ने बुधवार को एशियाई खेलों के पूर्व गोल्ड मेडल विजेता अभिषेक वर्मा और अमन सैनी के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज जीता था।
जानिए, Matthew Wade कब लेंगे संन्यास
कोरियाई जोड़ी ने एक अंक के अंतर से जीता गोल्ड
Asian Archery Championships में डेब्यू करते हुए यादव ने व्यक्तिगत रैंकिंग दौर में अपने मार्गदर्शक वर्मा को पछाड़ते हुए भारतीय तीरंदाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और मिश्रित टीम स्पर्धा में जगह बनाई। कोरिया के खिलाफ भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में चार तीर में दो बार ही 10 अंक जुटा सकी। तीसरे दौर में कोरियाई तीरंदाजों के दो बार नौ अंक जुटाने के बाद भारतीय जोड़ी को सभी निशाने 10 अंक पर लगाने थे लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। भारतीय जोड़ी ने चार में से तीन प्रयास में 10 अंक जुटाए, लेकिन कोरियाई टीम ने एक अंक के अंतर से गोल्ड मेडल जीत लिया।
WTA Finals: गार्बिन मुगुरुजा ने एनेट कोंटावित को शिकस्त देकर खिताब पर किया कब्जा
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली गई डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैंपियनशिप (WTA Finals Championship) का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने इस्टोनिया की एनेट कोंटाविट को सीधे सेटों में शिकस्त दी।