नई दिल्ली। स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली गई डब्ल्यूटीए फाइनल्स चैंपियनशिप (WTA Finals Championship) का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने इस्टोनिया की एनेट कोंटाविट को सीधे सेटों में शिकस्त दी। मुगुरुजा ने इस मुकाबले 6-3 और 7-5 से जीत हासिल की। स्पेन की खिलाड़ी ने WTA Finals Championship का खिताब पहली बार जीता है।
BCCI इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को NCA का तेज गेंदबाजी कोच बनाने को तैयार
रोमांचक रहा मुकाबला
WTA Finals Championship के इस खिताबी मैच में दोनों खिलाड़ियों को बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। विश्व की छठी वरीयता प्राप्त गार्बिन मुगुरुजा ने इस दौरान शानदार टेनिस खेली। पहले सेट में इस्टोनियाई खिलाड़ी कोंटावित लय में नहीं दिखीं और उन्होंने चार डबल फॉल्ट लगाए। वहीं गार्बिन मुगुरुजा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया।
Women’s Big Bash League: स्मृति मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक लेकिन हरमनप्रीत ने छीनी जीत
मुगुरुजा ने दूसरे सेट में की शानदार वापसी
दूसरे सेट में एनेट कोंटावित ने पहले सेट की अपेक्षा दमदार टेनिस खेली। इस समय कोंटावित दूसरे सेट में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी से 5-3 से आगे थीं। तब माना जा रहा था कि खिताबी मुकाबले का निर्णय तीसरे सेट में होगा। लेकिन विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन गार्बिन मुगुरुजा ने कमाल की वापसी करते हुए दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया।
IND vs NZ : जानिए, आखिर क्या है पंत का 17 नंबर का गेम
पहली बार जीता WTA Finals
गार्बिन मुगुरुजा पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीतने में सफल हुईं। इस खिताबी जीत के बाद उनकी रैंकिंग में भी सुधार हुआ। अब वह महिलाओं की टेनिस रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। गार्बिन का यह पांचवां खिताब है। वह फ्रेंच ओपन, विंबलडन, डब्ल्यूटीए फाइनल्स, सिनसिनाटी 1000 और बीजिंग 1000 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। डब्ल्यूटीए फाइनल जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यहां आकर मेरा सपना सच हुआ।