Ban vs Pak T20 Series : बांग्लादेश टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन की छुट्टी

0
328

नई दिल्ली। आइसीसी टी20 विश्वकप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सुपर 12 के मैचों के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई बांग्लादेश की टीम और सेमीफाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी वाली पाकिस्तान की टीम (Ban vs Pak T20 Series) के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम घोषणा कर दी है। इस 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नहीं हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप 2021 के दौरान उनको चोट लगी थी। शाकिब के अलावा शैफुद्दीन भी चोट की वजह से इस सीरीज में भाग नहीं लेंगे।

Indonesia Masters 2021: पी कश्यप हारे, लक्ष्य ने किया उलटफेर, दूसरे दौर में सिंधु

BCB ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर, इनको दिया आराम 

Ban vs Pak T20 Series के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास, सौम्य सरकार और रुबेल हुसैन को टीम से बाहर किया है, जबकि मुशफिकुर रहीम को टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश की टी20 टीम में बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो और लेग स्पिनर अमीनुल इस्लाम की वापसी हुई है। वहीं, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम और विकेटकीपर अकबर अली को पहली बार बांग्लादेश की टी20 टीम में शामिल किया गया है। अकबर अली अंडर 19 टीम के कप्तान थे, जिसने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 में जीता था।

Asian Archery Championships: रिकर्व के फाइनल में भारतीय टीमें, 3 पदक पक्के, कंपाउंड में कांस्य का मुकाबला

Ban vs Pak T20 Series के लिए बांग्लादेश की टीम 

महमदुल्लाह (कप्तान), नईम शेख, नजमुल हुसैन शंटो, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, अमीनुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, सैफ हसन, यासिर अली चौधरी, शोहिदुल इस्लाम और अकबर अली।

IND vs NZ: ये हो सकती है पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन

ICC ने भारत को दी तीन बड़े इवेंट की मेजबानी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 से 2031 के बीच होने वाले 8 बड़े इवेंट के मेजबानों का ऐलान कर दिया है। आइसीसी ने भारत को 3 बड़े इवेंट की जिम्मेदारी सौंपी है। भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप, 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का वनडे वर्ल्ड कप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here