बाली। Indonesia Masters 2021: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर सीरीज में शानदार शुरूआत की है। महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही हैं। वहीं पुरूष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने दुनिया में 10वें नंबर के जापानी खिलाड़ी केंता सुनेयामा को हराकर बड़ा उलटफेर किया और दूसरे दौर में जगह पक्की की। वहीं पारूपली कश्यप पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कश्यप को डेनमार्क के हैंस क्रिस्टीन ने 10-21, 19-21 से शिकस्त दी।
MS shuttler- @parupallik went down 10-21, 19-21 against 🇩🇰’s Hans-Kristian Solberg Vittinghus in R32 at #IndonesiaMasters2021.#Badminton pic.twitter.com/EErQ3FNIP0
— BAI Media (@BAI_Media) November 17, 2021
दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और फार्म में चल रहे लक्ष्य सेन ने Indonesia Masters 2021 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त और मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने थाइलैंड की सुपानिदा केटथोंग को महिला सिंगल्स मुकाबले में 43 मिनट में 21-15, 21-19 से हराया। वह दूसरे दौर में स्पेन की क्लारा अजुरमेंदी से भिड़ेंगी।
𝐃𝐀𝐘 1️⃣ ✔️@lakshya_sen, @Pvsindhu1 & WD pair @P9Ashwini/@sikkireddy cruised into the pre quarters with thrilling wins while MD pair @Shettychirag04/@satwiksairaj bow out in R32 of #IndonesiaMasters2021 🏸
Checkout the results 📝#IndiaontheRise#badminton pic.twitter.com/vPgiulVBnu
— BAI Media (@BAI_Media) November 16, 2021
सिंधू को पहले गेम में सुपानिदा को हराने में अधिक परेशानी नहीं हुई। भारतीय खिलाड़ी ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बनाई और ब्रेक के बाद भी विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में सुपानिदा ने बेहतर प्रदर्शन किया। सिंधू ने ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी ने उन्हें बड़ी बढ़त हासिल नहीं करने दी। सिंधू ने 19-18 के स्कोर पर दो मैच प्वाइंट हासिल किए। सुपानिदा ने एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन दूसरे पर सिंधू ने गेम और मैच जीत लिया।
लक्ष्य ने दर्ज की सनसनीखेज जीत
दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी बीस वर्षीय लक्ष्य ने Indonesia Masters 2021 में 10वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता सुनेयामा पर जीत सनसनीखेज जीत दर्ज की। हाइलो ओपन के सेमीफाइनल और डच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य ने एक घंटे आठ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में केंता को 21-17, 18-21, 21-17 से पराजित किया। लक्ष्य अगले दौर में शीर्ष वरीय और दो बार के विश्व चैंपियन जापान के केंतो मोमोता से भिड़ेंगे।
IND vs NZ: ये हो सकती है पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन
इस बीच, महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने डेनमार्क की जोड़ी एलेजांद्रा बोजे और मेटे पाउलसेन को 9-21, 21-11, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। हालांकि, पुरुष डबल्स में छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मलेशिया के ओंग यू सिन और टिओ ई यी के हाथों 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।