IND vs NZ: नए कोच और नए कप्तान के साथ टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस

0
272
Advertisement

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप से निराश होकर लौटी टीम इंडिया अब एक नई शुरुआत करने जा रही है। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। जयपुर में पहला मैच खेला जाना है और यहां पर टीम इंडिया की प्रैक्टिस जारी है। टी-20 फॉर्मेट में नए कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ का ये पहला असाइनमेंट है। टीम इंडिया के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और नए टी20 इंटरनेशनल कप्तान के साथ खिलाड़ी नेट्स पर उतरे। टीम इंडिया ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास सत्र में जमकर प्रैक्टिस की। अभ्यास सत्र में राहुल द्रविड़ के साथ पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर भी शामिल थे। तीनों ने अभ्यास सत्र की शुरुआत करने के लिए मैदान में कदम रखा। टी20 इंटरनेशनल कप्तान रोहित शर्मा को म्हाम्ब्रे और राठौर के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया।

IND vs NZ: Rohit Sharma सवाई मानसिंह स्टेडियम में बनाएंगे नया कीर्तिमान !!

इन खिलाड़ियों ने लिया अभ्यास सत्र में भाग 

प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, अक्षर पटेल शामिल थे। भारत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा और उसके बाद दो टेस्ट मैच खेलेगा। पहला टी20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में, दूसरा टी20 मैच 19 नवंबर को रांची में और तीसरा टी20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेले जाएगा। दो टेस्ट कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (3-7 दिसंबर) में खेले जाएंगे। इससे पहले दिन में भारत टी20 इंटरनेशनल उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि टीम का फोकस अगला विश्व कप होगा, लेकिन सीरीज भी समान रूप से महत्वपूर्ण है।

FIFA World Cup Qualifiers :क्‍वालीफाइंग मैच में अर्जेंटीना टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे नेमार, ये है कारण 

नए चेहरों को मिला मौका

यह नए चेहरों को अगले साल के लिए निर्धारित अगले टी20 विश्व कप के साथ अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिला है। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, आईपीएल 2021 के स्टार -हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और अवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।

T20 WC 2022 : ऑस्ट्रेलिया में इन सात जगहों पर होंगे मैच, मेलबर्न में खेला जाएगा फाइनल

टीम प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण सीरीज

IND vs NZ सीरीज न केवल इन खिलाड़ियों के लिए बल्कि टीम प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए 12 महीने से भी कम समय बचा है। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कई क्षेत्रों में बदलाव और सुधार की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here