Ind vs NZ : Kane Williamson भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर

0
494
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी-20 का आगाज 17 नवंबर से होगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़ा फैसला लिया है। वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे और टी20 सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन काफी समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए आराम भी जरूरी है।

Manika Batra को क्लीन चिट दे फेडरेशन, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे Kane Williamson

कप्तान Kane Williamson टी20 को मिस करने वाले हैं और अब उनका ध्यान 25 नवंबर से कानपुर में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर होगा। ये टेस्ट सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है और न्यूजीलैंड टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज इस मेगा इवेंट के नए चक्र में होगी। WTC का खिताब न्यूजीलैंड ने इसी साल जीता था। ऐसे में टीम उपविजेता भारत के खिलाफ डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी।

Hardik Pandya को भारी पड़ा महंगी घड़ियों का शौक, कस्टम विभाग ने की 5 करोड़ की जब्ती

टी-20 सीरीज के पहले मैच में कप्तान होंगे टिम साउथी

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि Kane Williamson की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के पहले मैच में टिम साउथी टीम के कप्तान होंगे। 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची है और कीवी टीम के सभी खिलाड़ी जयपुर पहुंच चुके हैं, जहां 17 नवंबर को यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

Asian Archery Championships: कंपाउंड तीरंदाजी में 3 भारतीय सेमीफाइनल में, रिकर्व में मिली हार

न्यूजीलैंड की टीम

टोड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, लाकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउथी (कप्तान)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here