भारत में होगी पहली World Yoga Championship, जून 2022 में आयोजन

0
1046
Advertisement

नई दिल्ली। Yoga Championship: दुनिया की पहली विश्व योगासन चैंपियनशिप (Yoga Championship) भारत में आयोजित की जाएगी। भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अगले साल जून में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। दुनिया को योग से परिचित कराने का श्रेय भारत को दिया जाता है। यही कारण है कि भारत सरकार इस चैंपियनशिप के माध्यम से सांस्कृतिक खेल योग को बढ़ावा देना चाहती है। इसके लिए बकायदा राष्ट्रीय योगासन स्पेर्ट्स फेडेरेशन का भी गठन किया गया है।

National wrestling championship: पहले दिन निशा दहिया, गुरसरनप्रीत ने जीते गोल्ड

भुवनेश्वर में पहली राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडेरेशन के अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा “भारत पहली विश्व योगासन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इसके जरिए भारत के सांस्कृतिक खेल को बढ़ावा मिलेगा।”

500 से ज्यादा प्रतिभागी होंगे शामिल

पहली National Yoga Championship में 500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसका आयोजन 11 से 30 नवंबर के बीच होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडेरेशन कर रहा है। उड़ीसा सरकार भी इसमें अहम योगदान दे रही है। भारत सरकार राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ड्स फेडेरेशन को सभी स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में आर्थिक मदद करती है।

T20 World Cup: पाकिस्तान की खुमारी उतारी, फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

योगासन स्पोर्ट्स फेडेरेशन के अध्यक्ष उदित सेठ ने उड़ीसा सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा “हम Yoga Championship की मेजबानी में समर्थन के लिए ओडिशा सरकार के आभारी हैं। एक खेल के रूप में योगासन के लिए चैंपियनशिप को बहुत ही अलग तरीके से बनाया गया है।

USA vs CAN: रोमांच की सारी हदें पार, गजब तरीके मैच हुआ टाई 

उदित सेठ ने कहा “इस प्रतियोगिता में पूरे देश से प्रतिभागी आए हैं। हम उनकी भागीदारी से संतुष्ट हैं। ऐसे प्रतिभाशाली एथलीट, कोच और विशेषज्ञों की उपस्थिति में वाकई में एक खास अनुभव है। हम उम्मीद करते हैं कि योगासन को एक खेल के रूप में वैश्विक मंच पर ले जा पाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here