नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए नामीबिया के खिलाफ बतौर कप्तान मैदान पर उतरे और जीत के साथ अपने इस भूमिका का सफर समाप्त किया। बता दें कि Virat Kohli बतौर कप्तान क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी सफल रहे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो भारतीय टीम को खिताब दिलाने में नाकाम रहे। नामीबिया के खिलाफ कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने अपना 50वां मैच खेला और महेंद्र सिंह धौनी के बाद कप्तान के तौर पर 50 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव भी हासिल किया।
Rohit Sharma टी20 में बल्लेबाजी और फील्डिंग में बनाए ये रिकॉर्ड
बतौर कप्तान Virat Kohli का सफर
Virat Kohli ने टी20 प्रारूप में भारत के लिए कुल 50 मैच खेले जिसमें उन्हें 30 मैचों में जीत मिली जबकि 16 मैचों में हार मिली। वहीं दो मैच टाई रहे जबकि दो मुकाबले बिना किसी नतीजे के ही खत्म हुए। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी 20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज में जीत दिलाई। कोहली का इस प्रारूप में जीत का प्रतिशत 64.58 रहा। कप्तान के तौर पर कोहली ने इस प्रारूप में 50 मैचों में 1570 रन बनाए और इसमें 13 अर्धशतक शामिल है। कप्तान के तौर पर उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारूप में नाबाद 94 रन रहा और औसत 47.47 का रहा।
Presidents Cup: मनु भाकर और राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई
भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे Virat Kohli
टी20 में भारत की ओर से Virat Kohli दूसरे सबसे सफल कप्तान (मैच जीतने के मामले में) एम एस धौनी के बाद रहे। धौनी ने भारत के लिए कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उन्हें 41 मैचों में जीत मिली जबकि 28 मैचों में हार मिली थी। एक मैच टाई रहा था जबकि 2 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया।
Ind vs NZ T20 मैच की जयपुर में तैयारियां जोरों पर, 17 नवंबर को होगा मैच
जीत के साथ T20 में Virat का सफर समाप्त
Virat Kohli ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में नामीबिया की टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी और अपने सफर का शानदार अंत किया। इस मैच में नामीबिया ने भारत को जीत के लिए 133 रन का टारगेट दिया था और टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर एक विकेट खोकर मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली।