नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 में आज यानी सोमवार को अंतिम लीग मैच भारत और नामीबिया के बीच खेला जाएगा, लेकिन इस मैच के अब कोई मायने नहीं है। चाहे भारत जीत जाए या फिर नामीबिया की टीम, क्योंकि टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो गया है और ये भी तय हो गया है कि कब कौन सी टीम किस टीम से सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ेगी।
Bundesliga : बायर्न ने फायोरेंटिना को 2-1 से हराया
इन चार टीमों ने बनाई सेमीफाइनल्स में जगह
T20 World Cup 2021 के सातवें संस्करण के सेमीफाइनल में पाकिस्तान, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है। इस टूर्नामेंट में सुपर12 के बाद सीधे सेमीफाइनल मुकाबले आयोजित हो रहे हैं। ऐसे में सुपर 12 के लिए दो ग्रुप में बंटी 6-6 टीमों में से टॉप 2 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जबकि ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अंतिम चार में जगह बनाई है।
WTT Contender Lasko Tournament: मनिका और अर्चना ने युगल खिताब पर किया कब्जा
इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड तो पाकिस्तान के सामने ऑस्टे्लिया की चुनौती
आइसीसी की नियमों के अनुसार ग्रुप 1 में शीर्ष पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप 2 की नंबर दो की टीम से होगा, जबकि ग्रुप 2 की नंबर वन टीम का सामना ग्रुप 2 की नंबर दो टीम से होगा। इस तरह इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी, जबकि पाकिस्तान की टीम को अपने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच है।
T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के ये हैं प्रमुख कारण
ये रहेगा सेमीफाइनल्स मैचों का शे्डयूल
पहला सेमीफाइनल मैच अबू धाबी के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार 10 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई के मैदान पर गुरुवार 11 नंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शाम साढ़े 7 बजे से आयोजित होगा। दोनों मैचों में टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा, जबकि लोकल टाइम उस समय शाम के साढ़े 5 बजे होगा।