नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज यानी रविवार को दोपहर 3.30 बजे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच घमासान होंगा। यह मैच जितना इन दोनों टीमों के लिए अहम है, उतना ही टीम इंडिया के लिए भी खास है। क्योंकि इस मैच के रिजल्ट के बाद ही भारत की सेमीफाइनल की राह साफ होगी। यदि अफगानिस्तान यह मैच जीतता है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करती है तो भारत का रास्ता बंद हो जाएगा। भारतीय समर्थक भी इस मैच में अफगानिस्तान के साथ हैं। सोशल मीडिया पर यह समर्थन अभी से ही देखा जा रहा है।
T20 World cup के बाद संन्यास नहीं लेंगे Chris Gayle
दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मैच
T20 World Cup में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमें अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। न्यूजीलैंड के लिए समीकरण सीधा है। उसे मैच जीतना है और सेमीफाइनल में प्रवेश करना है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान करने के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान की जीत से भारत को भी काफी फायदा होगा। भारत का आखिरी मैच सोमवार को नामीबिया से है। यदि अफगान टीम आज जीतती है तो भारत की टीम को नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले यह पता होगा कि उसे किस अंतर से जीत हासिल करनी है।
Hylo Open 2021 के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य को मिली शिकस्त
इन खिलाड़ियों का रहेगा दबदबा
T20 World Cup के इस खास मैच में अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुउल्लाह जजई का करियर स्ट्राइक रेट 148.64 रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने सिर्फ 116.88 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यदि अफगानिस्तान को भी बड़ा स्कोर बनाना है, तो जजई को प्रभावशाली पारी खेलनी होगी। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट घातक हो सकते हैं। बोल्ट ने टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए हैं, लेकिन पावरप्ले में उनके नाम सिर्फ दो विकेट हैं। अबुधाबी में तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है और बोल्ट अगर नई गेंद से स्विंग कराते हैं तो वे न्यूजीलैंड का काम आसान कर सकते हैं। हजरतुउल्लाह जजई के साथ अफगानिस्तान टीम के लिए मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान अगर फीट रहे तो न्यूजीलैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इन पांच खिलाड़ियों से न्यूजीलैंड को बच के रहना होगा।
Paris Masters के फाइनल में पहुंचे Novak Djokovic
इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
इस मैदान पर कुछ हाई-स्कोरिंग मैच हुए हैं, लेकिन पावरप्ले में कम स्कोर भी इस मैदान की सच्चाई है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच फ्लैट होती जाएगी।