T20 World cup के बाद संन्यास नहीं लेंगे Chris Gayle

0
433
Advertisement

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऑस्टे्लिया के खिलाफ शनिवार को खेले गए टी-20 विश्व कप (T20 World cup) मैच के बाद कहा कि मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है। उन्होंने उन खबरों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया कि गेल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेल लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो के साथ क्रिस गेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मैच के बाद जिस तरह क्रिस गेल ने अपने हाव भाव दिखाए थे उससे यही अनुमान लगाया गया कि वह अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। बातचीत के दौरा्न उन्होंने कहा कि वह अपना आखिरी मैच जमैका में खेलना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा अभी एक और विश्व कप खेलने की है।

Hylo Open 2021 के सेमीफाइनल में श्रीकांत और लक्ष्य को मिली शिकस्त

अंतिम विश्व कप का मजा ले रहे थे Chris Gayle

Chris Gayle ने स्पष्ट किया कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी विश्व कप मैच का मजा ले रहे थे, गेल के अनुसार, वह अपने होम टाउन जमैका में घरेलू दर्शकों के आगे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में क्रिस गेल ने बल्लेबाज करते हुए  9 गेंदों पर 15 रन बनाए जिनमें उनके दो छक्के शामिल थे। आउट होने के बाद पवेलियन की ओर आते हुए उन्होंने अपने बैट को हवा में लहराया और दोनों हाथ ऊपर उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा गेल ने अपने ग्लव्स भी दर्शकों की तरफ उछाल दिए। वहीं, पोलार्ड ने गेल को ओवर भी फेंकने का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने मिशेल मार्च का विकेट भी लिया। मार्श को आउट करने के बाद गेल उन्हीं के साथ विकेट का जश्न मनाने लगे। उनके इन सब प्रतिक्रियाओं से लगा कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच खेल लिया है।

Paris Masters के फाइनल में पहुंचे Novak Djokovic

अभी संन्यास नहीं लिया-Chris Gayle

Chris Gayle ने कहा कि मुझे पता है कि हमारे पास संन्यास लेने वाले एक दिग्गज डीजे ब्रावो हैं, लेकिन मैं बस कुछ मजे कर रहा था, भीड़ के साथ बातचीत कर रहा था, यह आखिरी विश्व कप मैच होने वाला था। उन्होंने कहा, मैंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की है, यदि वे वास्तव में मुझे एक और मैच देने चाहते हैं तो मैं जमैका में अपने होम ग्राउंड पर अपने घरेलू दर्शकों के आगे खेलना चाहूंगा, मैं कह सकता हूं अरे दोस्तों, बहुत-बहुत धन्यवाद। खैर, मैं एक और विश्व कप खेलना चाहूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इसकी अनुमित देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here