नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान कसे 66 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन् किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना पाई। हालांकि भारत को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जिस जीत की जरूरत थी वो तो नहीं मिली लेकिन फैंस का भरोसा जागा है।
.@ImRo45 scored a fantastic 7⃣4⃣ to set up a 6⃣6⃣-run for #TeamIndia & won the Man of the Match award. 👏 🔝#INDvAFG #T20WorldCup
Scorecard ▶️ https://t.co/42045c5J05 pic.twitter.com/fdBPkkEnKQ
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने भारतीय टीम के T20 World Cup 2021 सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका दिया। दो बड़ी हार के बाद अब टीम इंडिया को अपनी जीत के साथ दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। इस कड़ी में बुधवार को खेले गए अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में भारत ने 66 रन की बड़ी दर्ज कर उम्मीदों को बनाए रखा। भारत को इस मैच मे 99 रन से ज्यादा की जीत चाहिए थी लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के संघर्ष ने ऐसा नहीं होने दिया।
Rahul Dravid बने टीम इंडिया के नए कोच, इन चुनौतियों से होगा मुकाबला
इस जीत से ऐसे मिला सहारा
भारत का T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल का सफर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ ही लगभग नामुमकिन हो गया था। अब अफगानिस्तान के खिलाफ मनचाही जीत ना मिलने से यह मुश्किल थोड़ी बढ़ गई। भारत ने बुधवार को 66 रन की जीत हासिल की और नेट रन रेट माइनस से प्लस में पहुंच गया। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अब भी भारत से इस मामले में आगे है।
India vs Afghanistan: अफगानिस्तान को हरा भारत ने जिंदा रखी सेमीफाइनल की उम्मीद
क्या रहेगा आगे का गणित
अब भारतीय टीम अपने आगे बचे दोनों मुकाबले में स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ 80 रन से ज्यादा के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। वैसे सिर्फ भारत की जीत से काम नहीं बनेगा। टीम इंडिया के फैंस को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान की टीम 53 रन से ज्यादा के अंतर से हरा दे।