नई दिल्ली। Rahul Dravid: कई दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने Rahul Dravid को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर दिया है। द्रविड टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे। 17 नवंबर से शुरू हो रही भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से राहुल द्रविड का इम्तिहान शुरू होगा। द्रविड के सामने सबसे बड़ा चैलेंज होगा टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट का विजेता बनाने का। वर्तमान कोच रवि शास़्त्री के कार्यकाल में भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल हारी तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
India vs Afghanistan: अफगानिस्तान को हरा भारत ने जिंदा रखी सेमीफाइनल की उम्मीद
Rahul Dravid के सामने ये बड़े चैलेंज हैं, जिससे उन्हें पार पाना होगा। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी 6 महीने से बायो बबल में हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज में युवा खिलाड़ियाें को मौका दिया जा सकता है। लेकिन 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में सीनियर्स को उतरना होगा, क्योंकि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऐसे में वर्कलोड मैनेज करना आसान नहीं होगा। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशाम शर्मा का टेस्ट में विकल्प भी खोजना होगा। ये खिलाड़ी उम्र और करियर के ढलान पर हैं।
🚨 NEWS 🚨: Mr Rahul Dravid appointed as Head Coach – Team India (Senior Men)
More Details 🔽
— BCCI (@BCCI) November 3, 2021
टीम को दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी जाना है। वहां भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। फिर टीम को श्रीलंका से फरवरी-मार्च में खेलना है। इसके बाद अप्रैल से आईपीएल। नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाने की जरूरत होगी, ताकि खिलाड़ियों को थकान से बचाया जा सके। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी है।
कोच बनने के बाद Rahul Dravid ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं। शास्त्री के साथ टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता हूं।’
राहुल द्रविड़ इससे पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष थे। IPL फेज-2 के दौरान BCCI ने द्रविड़ को कोच बनने के लिए राजी किया था। इसके बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से कोच पद के लिए आवेदन किया। अब वे NCA चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।