T20 WC SA vs Ban LIVE : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से दी शिकस्त

0
476
Advertisement

नई दिल्ली। T20 WC SA vs Ban: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 30वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की ये लगातार तीसरी जीत रही। वहीं, बांग्लादेश को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल की दौड़ में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 8ृ4 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। 85 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 13.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना कर हासिल कर लिया।

टेम्बा और डुसेन ने खेली शानदार पारी

टेम्बा बवुमा (31) और रैसी वैन डर डुसेन (22) की शानदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की। वहीं बांग्लादेश टीम की ओर से तस्कीन अहमद ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मेहदी हसन और नासुम अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत खराब 

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (4) तस्कीन अहमद की गेंद पर LBW आउट हो गए। क्विंटन डि कॉक (16) को मेहदी हसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ही ओवर में तस्कीन अहमद ने एडेन मार्करम को शून्य पर आउट कर साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका पहुंचाया। रैसी वैन डर डुसेन (22) का विकेट नासुम अहमद के खाते में गया।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया निराश 

बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मेहदी हसन (27) और लिटनदास (24) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्तजे ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा तबरेज शम्सी ने दो और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही 

बांग्लादेश की टीम की शुरुआत खराब रही। पावर प्ले में टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। यह तीनों विकेट कगिसो रबाडा के खाते में आए। पहले उन्होंने नईम शेख (9) को आउट किया और अगली ही गेंद पर सौम्य सरकार (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रबाडा हैट्रिक तो नहीं ले सके, लेकिन अपने अगले ही ओवर में मुशफिकुर रहीम (0) को आउट कर BAN की कमर तोड़कर रख दी। इसके बाद महमूदुल्लाह (3) को एनरिक नॉर्तजे ने एडेन मार्करम के हाथों कैंच करवाकर पवेलियन भेजा। अफिफ हुसैन (0) को ड्वेन प्रिटोरियस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। लिटन दास (24) और शमीम हुसैन (11) तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए। मेहदी हसन (27) का विकेट एनरिक नॉर्तजे के खाते में गया। तस्कीन अहमद (3) रन आउट हो गए। नासुम अहमद (0)एनरिक नॉर्तजे की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए।

World Boxing Championship में कीर्तिमान स्थापित करने से महज एक जीत दूर शिव थापा

बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव, साउथ अफ्रीका टीम में कोई चेंज नहीं 

T20 WC SA vs Ban: इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वही बांग्लादेश में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आराम दिया गया है, उनकी जगह नसुम अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। जबकि चोटिल शकीब अल हसन की जगह शमीम हुसैन खेलेंगे।

T20 world cup : अंपायर माइकल गॉ को मिली ये सजा, जानिए वजह

तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी साउथ अफ्रीका

T20 WC SA vs Ban: बांग्लादेश की टीम लगातार तीन मैच हारकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। साउथ अफ्रीका की टीम यदि बांग्लादेश को शिकस्त दे देती है तो ये साउथ अफ्रीका की इस मेगा इवेंट में तीसरी जीत होगी और टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखेगी। वहीं, बांग्लादेश के पास सुपर 12 में जीत का खाता खोलने का मौका है।

जानिए, T20 World Cup 2021 में आज के मैचों का शेड्यूल 

बल्लेबाजों के लिए मददगार है पिच 

T20 WC SA vs Ban: दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबुधाबी के मैदान पर खेला जाएगा। अबुधाबी की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करने वाली है। यहां बल्लेबाजी के लिए आम तौर पर परिस्थितियां बहुत अच्छी होती हैं, लेकिन यहां की बांउड्री दुबई, शारजाह से काफी बड़ी है। ऐसे में गेंदबाज के लिए भी यहां बहुत कुछ है। टॉस जीतकर पीछा करना यहां एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

साउथ अफ़्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर दुसें, तेंबा बवुमा (कप्तान), एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबादा, केशव महाराज, एनरिक नोर्खिया और तबरेज शम्सी।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम,  महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, महेदी हसन, शमीम हुसैन, नासुम अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here