Syed Mushtaq Ali Trophy से पहले मुंबई टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

0
292
Advertisement

नई दिल्ली। 4 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) टूर्नामेंट पहले मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले है। उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों को चुन लिया गया है। सूत्रों ने कहा, ‘सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजिटिव आया है।  ये खिलाड़ी शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खानहैं। ’

T20 WC ENG vs BAN Live : बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, शाकिब OUT

चार नए खिलाड़ी भी चयनित

सूत्रों के अनुसार मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने इन चारों के स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिनके नामों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा, हम (चारों नए खिलाड़ियों का) रैपिड आरटी-पीसीआर परीक्षण करवा रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी, जिसके बाद ही वे टीम से जुड़ेंगे।  हम टीम के अन्य सदस्यों का भी RT-PCR टेस्ट करवा रहे हैं।

Transylvania Open Tennis Tournament में एम्मा राडुकानू ने पोलोना हरकोग को दी शिकस्त

मुंबई का पहला मैच कर्नाटक से होगा

मुंबई को चार नवंबर से शुरू होने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-बी में रखा गया है और वह अपने लीग मैच गुवाहाटी में खेलेगा। उसका पहला मैच कर्नाटक से होगा। टूर्नामेंट से  पहले एक ही टीम के चार खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से निश्चित रूप से बीसीसीआइ को भी बड़ा झटका लगेगा। टूर्नामेंट के बायो-बबल में प्रवेश करने से पहले ये अपने आप में बड़ी खबर है। बीसीसीआइ के बड़े अधिकारी इस समय यूएई में हैं। ऐसे में यहां का हालातों से निपटने के लिए बीसीसीआइ क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात होगी।

T20 World Cup : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

मुंबई की टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शा (उपकप्तान), अमन हाकिम खान, अथर्व अंकोलेकर, अरमान जाफर, मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे, रोयस्टन देस, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, तनुष कोटियान, धवल कुलकर्णी, सिद्धेश लाड, शम्स मुलानी, सैराज पाटिल, दीपक शेट्टी, प्रशांत सोलंकी, हार्दिक तैमोर और आदित्य तारे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here